Edited By Vatika,Updated: 29 Jul, 2024 11:57 AM
के शीर्ष अधिकारीयों,चाइल्ड राइट कमीशन, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस,मुख्यमंत्री और राज्यपाल को शिकायत भेजी है।
लुधियाना (राज): लुधियाना में 17 वर्षीय युवा पर पुलिस का थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बेटे को थाने में बेरहमी से पीटा है, जिसकी आज सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन होगी। पुलिस के शीर्ष अधिकारीयों,चाइल्ड राइट कमीशन, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस,मुख्यमंत्री और राज्यपाल को लिखित शिकायत भेजी है।
तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे युवा के शरीर में निशान पड़े हुए है। वहीं इस मामले में थाना डीविजन नंबर 8 के एस.एच.ओ. इंसपैक्टर बलविंदर कौर का कहना है कि शनिवार को रख बाग के बाहर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान 2 युवक बाइक पर जा रहे थे, पुलिस द्वारा उन्हें रोकने पर एक मौके से भाग गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। बाइक की नंबर प्लेट ना होने पर उसे पूछताछ के लिए थाने ले गए, जहां उसने कहा कि बाइक मेरा है लेकिन जांच करने पर उसका नहीं निकला।
परिजनों के आने पर लिखित कार्रवाई करके उसे भेज दिया गया, वहीं बाइक की जांच आज हो गई। एस.एच.ओ. का कहना है कि लड़के से कोई मारपीट नहीं गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here