Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2024 05:05 PM
शराब के ठेकेदार ने नगर निगम के नोटिस की परवाह न करते हुए कुछ देर बाद सीलिंग ही तोड़ डाला।
लुधियाना (हितेश) : महानगर में एक के बाद एक करके अवैध रूप से ठेके खाेलने वाले शराब के ठेकेदार नगर निगम पर भारी पड़ने लगे हैं। इससे जुड़ा मामला चंडीगढ़ रोड पर सामने आया है, जहां स्थित एक शराब के ठेके को जोन बी की टीम द्वारा सी एल यू चार्ज की वसूली के लिए पिछले दिनों सील किया गया था। लेकिन शराब के ठेकेदार ने नगर निगम के नोटिस की परवाह न करते हुए कुछ देर बाद सीलिंग ही तोड़ डाला।
इस संबंध में शिकायत मिलने पर जोन बी के ए टी पी हरविंद्र हनी की अगुवाई वाली टीम द्वारा शराब के ठेके को दोबारा सील कर दिया गया। जिसके बाद ठेकेदार को झटका लगा तो ताले खुलवाने के लिए नगर निगम का दरवाजा खटखटाया। मिली जानकारी के मुताबिक शराब के ठेकेदार द्वारा करीब 15 लाख के सी एल यू चार्ज में से आधी राशि का ड्राफ्ट बनाकर दे दिया है और बकाया रकम जमा करवाने के लिए एक महीने की मोहलत ली गई है।
जोन ए के एरिया में पिक एंड चुज के तहत हो रही है कार्रवाई
अवैध रूप से बन रहे शराब के ठेकों के खिलाफ जोन ए के एरिया में पिक एंड चूज के तहत कार्रवाई हो रही है। इसका सबूत यह है कि छावनी मोहल्ला व काराबारा के नजदीक बन रहे शराब के नए ठेकों को लोगों के विरोध का हवाला देते हुए तोड दिया गया। लेकिन बस्ती जोधेवाल चौक व जालंधर बाईपास चौक के नजदीक खुले शराब के ठेकों पर बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों की मेहरबानी लगातार जारी है। इनमें से जालंधर बाईपास चौक के नजदीक खुले शराब के ठेके को सील करने के कुछ देर बाद फीस जमा करने की बात कहकर खोल दिया गया था, लेकिन अभी तक फीस की वसूली नही हुई है। इसी तरह बस्ती जोधेवाल चौक के नजदीक कैलाश नगर मेन रोड पर खुले शराब के ठेके पर डी सी के ऑर्डर के बावजूद कार्रवाई नही की गई और जोन ए की बिल्डिंग ब्रांच के अफसर लंबे समय से फीस जमा करवाने की मंजूरी लेने के लिए आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने का बहाना बना रहे हैं।