संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए Voting खत्म, इतने प्रतिशत रहा मतदान

Edited By Vatika,Updated: 23 Jun, 2022 06:09 PM

live sangrur loksabha election

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है

बरनाला:   पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है,  जो शाम 6 बजे तक चलेगी। संगरूर हलके के अलग-अगल गांवों में मतदान के लिए वोटरों अंदर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं 5 बजे तक सिर्फ 36.40% वोटिंग हुई है। CM भगवंत मान ने वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ाने की मांग की।

PunjabKesari

संगरूर लोकसभा हलके में 3 बजे तक 29.07 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई  दरअसल, इस सीट से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर संसदीय सीट छोड़ दी थी।

PunjabKesari

Live Update:-

  • वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा हलका धूरी के गांव चीमा के सरकारी स्कूल में बने बूथ पर वोट डाली। चीमा ने कहा कि लोकसभा संगरूर 2 बार पहले भगवंत मान जीत चुके है। अब गुरमेल सिंह जीत प्राप्त करके हैट्रिक बनाएंगे। 

  • PunjabKesari
  • शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा ने अपने पैतृक गांव में अपने परिवार सहित वोट डाली। 
  • PunjabKesari
  • भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता दामन थिंद बाजवा ने पति हरमन देव सिंह बाजवा सहित डाली वोट
  • sangrur bypoll
  • भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लो ने अपने परिवार सहित बरनाला में बने पोलिंग स्टेशन पर अपनी वोट डाली
  • sangrur bypoll
    आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह  ने अपने परिवार सहित वोट डाली। 
    PunjabKesari
    आम आदमी पार्टी के हलका संगरूर से विधायक नरिंदर कौर भराज ने अपने पिता  गुरनाम सिंह और माता चरनजीत कौर के साथ अपने गांव भराज में वोट डाली बता दें कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के कुल 502127 वोटर है, जिनमें से 2,65,340 पुरुष, 2,36,772 महिला वोटर व 15 ओर वोटर है। वोटों के लिए 558 पोलिंग स्टेशनों पर 2232 के करीब चुनाव अमला तैनात है, जबकि 2500 के करीब सुरक्षा कर्मी भी मौजूद हैं। सुरक्षा अमले में 13 कंप्नियां सैंट्रल आर्मड फोर्स की, 7 स्टेट आमर्ड फोर्स व 650 के करीब पुलिस मुलाजिम शामिल हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही विभिन्न पोलिंग पार्टीयां चुनाव सामग्री लेकर पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच गए थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!