Punjab : लेडी सिंह कंवलजीत कौर ग्लोबल सिख काउंसिल की दोबारा चुनी गईं अध्यक्ष

Edited By Kamini,Updated: 02 Nov, 2024 08:01 PM

lady singh kanwaljit kaur re elected president of global sikh council

राष्ट्रीय स्तर के 31 सिख संगठनों के वैश्विक संघ, ग्लोबल सिख काउंसिल (जी.एस.सी.), की 11वीं वार्षिक आम बैठक (ए.जी.एम.) लंदन, यूके में आयोजित हुई।

पंजाब डेस्क : राष्ट्रीय स्तर के 31 सिख संगठनों के वैश्विक संघ, ग्लोबल सिख काउंसिल (जी.एस.सी.), की 11वीं वार्षिक आम बैठक (ए.जी.एम.) लंदन, यूके में आयोजित हुई। इस चुनावी बैठक के दौरान लेडी सिंह कंवलजीत कौर को काउंसिल में उनकी निरंतर प्रतिबद्धता और अच्छे नेतृत्व को देखते हुए सर्वसम्मति से अगले 2 वर्षों के लिए फिर से अध्यक्ष चुना गया।

चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए इंडोनेशिया के डॉ. कर्मिंदर सिंह ढिल्लों को पीठासीन अधिकारी नामित किया गया। बैठक के दौरान हरजीत सिंह ग्रेवाल को सचिव और हरसरन सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अमेरिका से परमजीत सिंह बेदी और भारत से राम सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर जी.एस.सी. की कार्यकारी समिति का भी चुनाव किया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं को नियुक्त किया गया। इनमें मलेशिया से जागीर सिंह, ब्रिटेन से सतनाम सिंह पूनिया, फ्रांस से गुरदयाल सिंह, नेपाल से किरणदीप कौर संधू और ऑस्ट्रेलिया से हरबीर पाल सिंह भाटिया कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गए।

लॉर्ड इंद्रजीत सिंह सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए संगठन को अपना अनुभव और मार्गदर्शन देना जारी रखेंगे। इस बैठक के दौरान एकीकृत वैश्विक सिख पहचान को बढ़ावा देने के लिए परिषद की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए आगामी वर्षों में काउंसिल ने 30 और देशों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का संकल्प लिया है, जिसके साथ काउंसिल दुनिया भर में सिखों की बेहतरी के लिए काम करेगी। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में राष्ट्रीय सिख संगठनों के एक गठबंधन के तहत जी.एस.सी. का गठन साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित पहली ए.जी.एम. में किया गया था जिसका उद्देश्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब और 1945 में पंथ-अनुमोदित सिख रहत मर्यादा में दर्ज शिक्षाओं के अनुरूप मूल्यों और नीतियों को बढ़ावा देना, प्रचार करना और मजबूत करना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!