Edited By Vatika,Updated: 04 Jan, 2024 04:39 PM
विवादों में रहने वाले मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल को लेकर नीटू शटरावालां ने
पंजाब डेस्कः विवादों में रहने वाले मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल को लेकर नीटू शटरावालां ने जालंधर पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। आरोप है कि एक वीडियो के जरिए पंजाबी गाने में कपल ने लोगों को गालियां निकाली है, जो कि सरासर गलत है।
नीटू का कहना है कि जब दोनों की आपत्तिजनक वीडियो सामने आई थी तो उन्होंने लोगों से वीडियो वायरल न करने की अपील की थी। लेकिन अब जब ये दोनों दुनियां को गालियां निकाल रहे हैं तो ये बर्दाशत नहीं किया जाएगा। दोने के खिलाफ और गायक के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए।
बता दें कि कपल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें कपल द्वारा लोगों को गालियां निकाली गई थी। वहीं इस वीडियो को लेकर निंहग सिंहों ने भी कुल्हड़ पिज्जा कपल पर आरोप लगाए थे कि इस शख्स ने पहले सरदारों का नाम खराब किया, अब पूरी दुनिया को बता दिया कि ये दुनिया..है। यह खाली जगह इसलिए छोड़ी गई कि क्योंकि सहज ने गाली निकाली थी, जिसे हम लिख नहीं सकते। इसके अलावा निहंग सिंहों ने सिंगरों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो गायक गंदे गाने गा रहे हैं, वे बाज आ जाएं नहीं तो टांगें तोड़ देंगे।