Edited By Vatika,Updated: 02 Aug, 2025 03:34 PM

अगर आपका खाता पंजाब नैशनल बैंक में है, तो यह खबर आपको जरूर चौंका सकती है।
पंजाब डेस्क: अगर आपका खाता पंजाब नैशनल बैंक में है, तो यह खबर आपको जरूर चौंका सकती है। पंजाब के मानसा ज़िले के बुढलाडा कस्बे में पंजाब नैशनल बैंक में काम करने वाले एक चपड़ासी ने बैंक की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आरोपी चपड़ासी ने धीरे-धीरे बैंक की तिजोरी में रखे करीब 37 तोला सोने पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इतने समय तक किसी बैंक अधिकारी या कर्मचारी को चोरी की भनक तक नहीं लगी। जानकारी के अनुसार, आरोपी चपड़ासी गुरप्रीत सिंह ने एक बार फिर तिजोरी से सोना चोरी करने के इरादे से बैंक मैनेजर और लोन अधिकारी की चाबियां चुरा लीं और लॉकर खोलने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान डिप्टी मैनेजर लॉकर रूम में पहुंच गया और उसने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बैंक प्रबंधक ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना के बाद आम लोगों में डर का माहौल है और बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।