Edited By Vatika,Updated: 01 Aug, 2025 05:20 PM

आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की
मोहाली: आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की नियमित ज़मानत याचिका पर आज मोहाली की अदालत में सुनवाई हुई।
इस दौरान अदालत में दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उक्त आवेदन पर अपना फैसला 4 अगस्त के लिए सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि मजीठिया को विजिलेंस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके घर अमृतसर से गिरफ्तार किया था। इस समय बिक्रमजीत सिंह मजीठिया नाभा जेल में बंद हैं।