श्री गुरु रविदास जी के मेले व शोभायात्रा के दौरान कौन सा रास्ता कब रहेगा बंद, पढ़ें पूरी जानकारी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Feb, 2023 06:52 PM

know which roads will be closed on the day of shri guru ravidas ji s procession

जालंधर में श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर वार्षिक जोड़ मेला और शोभा-यात्रा निकाली जा रही है, जिसके चलते शोभायात्रा मार्ग पर ट्रैफिक को पुलिस द्वारा डायवर्ट कर दिया गया है।

जालंधर (जसप्रीत) : जालंधर में श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर वार्षिक जोड़ मेला और शोभा-यात्रा निकाली जा रही है, जिसके चलते शोभायात्रा मार्ग पर ट्रैफिक को पुलिस द्वारा डायवर्ट कर दिया गया है। श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के अवसर श्री सतगुरु रविदास धाम बूटामंडी, नकोदर रोड जालंधर में 03 से 06 फरवरी तक वार्षिक जोड़ मेला मनाया जा रहा है, जिसके चलते 4 फरवरी को जालंधर शहर के भीतर सतगुरु रविदास धाम बूटामंडी से शुरू होगी। यात्रा गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, ज्योति चौक, पीएनबी चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा होशियारपुर अड्डा, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक, ज्योति चौक, नकोदर चौक, गुरु रविदास चौक सतगुरु रविदास धाम बूटामंडी जालंधर पर समाप्त होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने आम जनता की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और वाहन पार्किंग स्थानों की व्यवस्था की है ताकि इस दौरान यातायात सुचारू रहे और व्यवस्थित तरीके से बना रहे:-

जोड़ मेले के दौरान ट्रैफिक डायवर्शन
प्रतापपुरा टर्न, वडाला चौक, गुरु रविदास चौक, घई अस्पताल के पास, तिलक नगर रोड, वडाला गांव बाग के पास, बूटा गांव टर्न, चारामंडी के पास, मैनबरो चौक, टर्न बावा शूज फैक्ट्री, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डा. अंबेडकर भवन मोड़ नकोदर रोड, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, समरा चौक, अर्बन एस्टेट फेज-2 ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स, टी-प्वाइंट के पास कोठी पवन टीनू आदि रहेगा।

जोड़ मेले की समाप्ति तक जालंधर सिटी से नकोदर-शाहकोट की ओर आने वाले सभी वाहन/बसें पीएपी चौक होते हुए हवेली से जीएनए चौक होते हुए जमशेर से जंडियाला नकोदर तक इस मार्ग का उपयोग करेंगे। वडाला चौक वाया गुरु रविदास चौक-नोकोदर चौक रोड सभी तरह के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।

शोभा-यात्रा के दिन ट्रैफिक डायवर्जन का विवरण:- 
प्रतापपुरा टर्न, वडाला चौक, ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स अर्बन एस्टेट फेज- II, टी-प्वाइंट कोठी पवन टीनू के पास, गुरु रविदास चौक, घई अस्पताल के पास, तिलक नगर रोड वडाला पिंड बाग के पास, बूटापिंड टर्न चारा मंडी के पास, मैनब्रो चौक, टर्न बावा शूज फैक्ट्री, माता रानी चौक, बाबरीक चौक, डॉक्टर अंबेडकर भवन मोर नकोदर रोड, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, टर्न अवतार नगर, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, टर्न रेड क्रॉस भवन, गुरु नानक मिशन चौक, समरा चौक, एपीजे कॉलेज के सामने, कपूरथला चौक, फुटबॉल चौक, सिक्का चौक, परूथी अस्पताल, ऊधम सिंह नगर, वी-मार्ट के पीछे, पुरानी सब्जी मंडी चौक, किशनपुरा चौक, माई हीरा गेट, टांडा रोड रेलवे गेट, अड्डा होशियारपुर, दोमोरिया पुली, टर्न अवतार हैनरी पेट्रोल पंप, प्रताप बाग के सामने, टी-प्वाइंट फगवाड़ा गेट, शास्त्री चौक, प्रेस क्लब चौक, नामदेव चौक, स्काईलार्क चौक, पीएनबी चौक, टर्न फ्रेंड्स सिनेमा, मोहल्ला मखदूमपुरा फूल चौक, ज्योति चौक, नाज सिनेमा के सामने, टी-पॉइंट शक्ति नगर, जेल चौक, टर्न लक्ष्मी नारायण मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, टी-प्वाइंट गोपाल नगर, ग्राऊंड साईदास स्कूल के पास, चौक पीर झंडियां, टी-प्वाइंट बस्ती पीरदाद, वाई-प्वाइंट इवनिंग कॉलेज, टी-प्वाइंट अशोक नगर, गुरुद्वारा आदर्श नगर चोंक, सेंट सोल्जर कॉलेज 120 फूटी रोड, बस्ती बावा खेल के पीछे थाना गली, गली सिंह सभा गुरुद्वारा बस्ती गुजां, आदर्श नगर चौक आदि

 

 

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!