Edited By Vatika,Updated: 21 Feb, 2024 01:46 PM
पंजाब सरकार ने किसानों के आंदोलन के बीच आपातकालीन सुविधाओं के लिए तैयारी खीच ली है।
चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने किसानों के आंदोलन के बीच आपातकालीन सुविधाओं के लिए तैयारी खीच ली है। इसके मद्देनजर सरहदों पर सड़क सुरक्षा फोर्स को तैनात किया गया है। पंजाब और हरियाणा सरहदों पर भारी गिनती में एंबुलेंसो को तैनात किया गया है तांकि जो आपातकालीन जैसे हालातों से निपटा जा सके।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली कूच से पहले शंभू बॉर्डर पर किसानों की Emergency प्रेस कांफ्रेंस, नौजवानों से की अपील
इसके अलावा पानी के टैंकर का भी इंतजाम किया गया है। पंजाब सरकार द्वारा सरहदी नजदीक सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। बता दें कि इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री ने ट्वीट किया है कि चौथे दौर के बाद सरकार 5वें दौर में MSP की मांग, पराली का मुद्दा, एफ.आई.आर जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। उन्होंने फिर किसान नेताओं को चर्चाओं के लिए न्यौता दिया और शांति बनाए रखने की बात कही है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों के ‘दिल्ली चलो' मार्च फिर से शुरू करने की घोषणा के बाद बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी और सुरक्षाकर्मियों को टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया है। एक दिन पहले प्रदर्शनरत किसानों ने सरकारी एजेंसियों द्वारा पांच साल तक दालें, मक्का और कपास न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और अपना आंदोलन जारी रखने की घोषणा की थी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि तीन सीमाओं पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को मंगलवार को चौकन्ना रहने को कहा गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को यातायात जाम का सामना करना पड़ सकता है।