MP के CM कमलनाथ का खुलेगा 35 साल बाद केस, पढें 84 सिख नरसंहार में कैसे थे शामिल

Edited By swetha,Updated: 10 Sep, 2019 09:05 AM

kamal nath in trouble 84 riots file will open again

सिख नरसंहार में कमलनाथ और वसंत साठे ने निभाई थी मुख्य भूमिका

नई दिल्ली/जालंधर(ब्यूरो/चावला): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं।  दरअसल सोमवार को गृह मंत्रालय ने 1984 के दंगों के 7 मामले दोबारा खोलने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, जिसमें कमलनाथ का मामला भी शामिल है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, महासचिव हरमीत सिंह कालका व अन्य नेताओं ने पत्रकारों को बताया कि कमलनाथ के खिलाफ एस.आई.टी. ने जांच की थी। सिरसा के मुताबिक एफ.आई.आर. नं. 601/84 फिर खुलेगी और इसमें कमलनाथ का भी नाम है। 

PunjabKesari

सिरसा ने कहा कि सोनिया गांधी को कमलनाथ को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करती हैं तो उनका सिख विरोधी चेहरा उजागर होगा और वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा के लंबे शासन का अंत कर जब कमलनाथ सी.एम. बने थे, तब भी सिख दंगों को लेकर खूब चर्चा हुई थी। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आई थीं। हालांकि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने चर्चाओं को दरकिनार करते हुए कमलनाथ को सी.एम. बनाया था। 

PunjabKesari

सिख नरसंहार में कमलनाथ और वसंत साठे ने निभाई थी मुख्य भूमिका  
सिरसा ने कहा कि 2 गवाहों मुख्तियार सिंह और पूर्व पत्रकार संजय सूरी ने नानावती आयोग के समक्ष हलफनामा दायर कर बताया था कि 1984 के सिख नरसंहार में कमलनाथ और वसंत साठे ने मुख्य भूमिका निभाई थी।  कमलनाथ ने भीड़ (कांग्रेस नेताओं के एक समूह) को राष्ट्रीय राजधानी में सिखों की हत्या के लिए निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ के कारण इस मामले को बंद कर दिया गया और उनको  जानबूझकर इससे बाहर रखा गया था। सिरसा ने खुलासा किया कि शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए नोटीफिकेशन को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है। 

PunjabKesari

जून में भी की थी मुलाकात
बीते जून महीने में भी मनजिंदर सिंह सिरसा ने 1984 सिख दंगों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बनाई गई एस.आई.टी. के चेयरमैन से मुलाकात की थी। सिरसा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की भूमिका की जांच करने की मांग की थी, जिस पर एस.आई.टी. की ओर से भरोसा दिलाया गया था कि जांच दल इस मामले को दोबारा खोल रहे हैं और उनका प्राथमिक फोकस सी.एम. कमलनाथ की भूमिका की जांच पर होगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!