जालंधर और फगवाड़ा में लांच हुआ जियो 5G

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Jan, 2023 05:15 PM

jio 5g launched in jalandhar and phagwara

रिलायंस जियो ने आज जालंधर और फगवाड़ा में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं की शुरूआत की घोषणा की है।

जालंधर : रिलायंस जियो ने आज जालंधर और फगवाड़ा में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं की शुरूआत की घोषणा की है। इसके साथ ही रिलायंस जियो अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ ट्राईसिटी के बाद अब जालंधर और फगवाड़ा में भी 5जी सेवा शुरू करने वाला पहला और एकमात्र आप्रेटर बन गया है। आज से जालंधर और फगवाड़ा के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क इंडस्ट्रियल एरिया, पर्यटन स्थलों, शैक्षिक और कोचिंग संस्थानों, माल्स, आवासीय क्षेत्र, अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान जैसे होटल और रेस्तरां, सड़कें और राजमार्ग आदि सहित सभी महत्वपूर्ण इलाकों और क्षेत्रों को कवर करता है। जियो एक मात्र आप्रेटर है जो पंजाब में अपना 5जी नेटवर्क तेजी से आगे बढ़ा रहा है।

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए जियो प्रवक्ता ने कहा कि ''हमें जालंधर और फगवाड़ा में जियो ट्रू 5जी के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। जियो पंजाब में उपयोगकर्ताओं, ख़ास कर नौजवानों के लिए सबसे पसंदीदा ऑपरेटर और प्रौद्योगिकी ब्रांड है और यह लॉन्च पंजाब के लोगों, खास कर नौजवानों के प्रति जियो की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है”।

उन्होंने ने आगे कहा कि “ इन शहरों के लाखों जियो यूजर्स अब जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी का लाभ उठा सकेंगे। जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ ही क्षेत्र को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा, बल्कि इससे खेल सामग्री एवं उपकरण उद्योग, ऑटोमेशन, मैन्युफैक्चरिंग, हैंड टूल्स इंडस्ट्री, कृषि, ई-गवर्नेंस, शिक्षा, पर्यटन उद्योग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, आईटी और एसएमई व्यवसाय के क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे भी खुलेंगे। 5जी सेवाएं क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को लाभ प्रदान करेंगी, और विकास गति को तेज़ करने में मदद करेंगी तथा सरकार-नागरिक इंटरफेस को भी और बेहतर बनाएंगी। हम जिला प्रशासन और पंजाब की राज्य सरकार के आभारी हैं, जिन्होंने पंजाब को जल्दी डिजिटाइज करने के हमारे प्रयास का निरंतर सहयोग और समर्थन किया है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!