Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Nov, 2024 05:46 PM
शहर में कल निकाले जा रहे नगर कीर्तन के चलते जालंधर पुलिस द्वारा ट्रैफिक को लेकर रूट प्लान जारी किया गया है। दरअसल कल गुरु पर्व के चलते शहर में नगर कीर्तन निकाला जा रहा है, जिसके चलते शहर में वाहन चालकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, को ध्यान में...
जालंधर : शहर में कल निकाले जा रहे नगर कीर्तन के चलते जालंधर पुलिस द्वारा ट्रैफिक को लेकर रूट प्लान जारी किया गया है। दरअसल कल गुरु पर्व के चलते शहर में नगर कीर्तन निकाला जा रहा है, जिसके चलते शहर में वाहन चालकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, को ध्यान में रखते पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है, जोकि सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक रहेगा।
नगर कीर्तन गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होगा जोकि एसडी कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फेंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान, सेंट्रल टाऊन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरु सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंदिर चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान बाल्मीकि चौक, रैना तक जाएगा के बाज़ार, मिलाप चौक से होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाऊन तक चलेगा।
ट्रैफिक डायवर्शन
1. मदन फ्लोर मिल चौक 2. अलास्का चौक 3. टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन 4. इकहरी पुली दामोरिया फ्लाईओवर 5. किशनपुरा रोड, रेलवे फाटक 6. दोआबा चौक 7. पटेल चौक 8. वर्कशॉप चौक 9. कपूरथला चौक 10. चिक चिक चौक 11. लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़ 12. फुटबॉल चौक 13. टी-प्वाइंट शक्ति नगर 14. नकोदर चौक 15 स्काईलार्क चौक 16. प्रीत होटल मोड़ 17. मखदूमपुरा गली 18. प्लाजा चौक 19. कंपनी बाग चौक 20. मिलाप चौक 21. शास्त्री मार्कीट चौक रहेगा। वहीं आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे सुगम यात्रा सुनिश्चित करने और देरी से बचने के लिए अपने मार्गों की पहले से योजना बनाएं।