Edited By Kalash,Updated: 11 Aug, 2025 01:14 PM

जालंधर के लाजपत नगर में स्थित चर्चित NOTORIOUS क्लब एक बार फिर सुर्खियों में है।
जालंधर : जालंधर के लाजपत नगर में स्थित चर्चित NOTORIOUS क्लब एक बार फिर सुर्खियों में है। शहर में लंबे समय से विवादों में घिरे इस क्लब के खिलाफ प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बीते दिनों क्लब में ईस्ट वुड विलेज के मालिक के बेटे पर जानलेवा हमला हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने क्लब प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए यह स्पष्ट करने के लिए कहा था कि आखिर क्लब देर रात 2-3 बजे तक क्यों खुला रहता है, जबकि निर्धारित समय सीमा से अधिक देर तक बार और क्लब संचालित करना नियमों के खिलाफ है।
नोटिस जारी होने के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लब के किचन में छापा मारा। इस दौरान टीम ने वहां से चिकन और ग्रेवी के सैंपल भरे और उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्लब की देर रात तक चलने वाली गतिविधियों के कारण आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ जाती है, जिससे इलाके की शांति और सुरक्षा प्रभावित होती है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि हाल ही में हुई घटना के बाद क्लब की छवि को गहरा धक्का लगा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here