Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Jul, 2025 05:15 PM

शहर में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क को कमजोर करने के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने फतेह ग्रुप के दो सक्रिय और बेहद कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ...
जालंधर: शहर में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क को कमजोर करने के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने फतेह ग्रुप के दो सक्रिय और बेहद कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस टीम ने 27 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी उर्फ फतेह पुत्र जसपाल सिंह, निवासी बैंक एनक्लेव, खुड़ला किंगरा, थाना डिवीजन नंबर 7 और अमन उर्फ अमना पुत्र त्रिसेम लाल, निवासी बाबा कहन दास नगर, थाना बस्ती बावा खेल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से .32 बोर की चार अवैध पिस्तौल, .45 बोर की एक पिस्तौल और कुल 10 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा आरोपियों के पास से 50 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है।
पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मुख्य आरोपी करणप्रीत सिंह उर्फ फतेह के खिलाफ पहले से ही कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वहीं अमन उर्फ अमना के खिलाफ 11 संगीन केस पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है, ताकि इनसे गहन पूछताछ की जा सके। पुलिस का मानना है कि इनसे पूछताछ के दौरान शहर में सक्रिय अन्य गैंगस्टरों और अवैध हथियारों के नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।