जालंधर के मेन एंट्री प्वाइंट पर बनेगी स्मार्ट रोड, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Edited By Urmila,Updated: 26 Jul, 2025 11:54 AM

smart road will be built at the main entry point of jalandhar

नगर निगम चुनावों के दौरान डिप्टी कमिश्नर और निगम कमिश्नर ने इस इलाके का दौरा कर स्थिति की गंभीरता को समझा।

जालंधर (खुराना): शहर के सौंदर्यीकरण और विकास को नई दिशा देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए  पटेल चौक (ओल्ड सब्जी मंडी चौक) से विधिपुर फाटक तक बनने वाले ग्रीन कॉरिडोर प्रोजैक्ट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के तुरंत बाद इस 8 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में पौधे लगाने का काम  विधिवत रूप से शुरू हो गया।

इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन मेयर वनीत धीर, सैंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली, नार्थ हलका इंचार्ज दिनेश ढल्ल, निगम कमिश्नर गौतम जैन, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू द्वारा पौधा लगाकर किया गया। गौरतलब है कि जालंधर स्मार्ट सिटी ने इस प्रोजैक्ट के लिए फॉरेस्ट विभाग को 5.55 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की हुई है। इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत सड़क के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसमें पौधरोपण, गजेबो, बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया, वॉकिंग ट्रैक, बेंच, एलईडी लाइट्स और साइनेज की व्यवस्था की जाएगी। प्रोजैक्ट को 12 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

काफी सालों से बदहाल अवस्था में था शहर का यह प्रमुख एंट्री प्वाइंट

पटेल चौक से विधिपुर फाटक तक फैली यह ग्रीन बेल्ट वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही है। इस क्षेत्र में अवैध कब्जे, अनधिकृत निर्माण, गंदगी और जंगल जैसी स्थिति लंबे समय से बनी हुई थी। एचएमवी कॉलेज और मकसूदां सब्जी मंडी के आस-पास की हालत सबसे अधिक चिंताजनक रही है। यह सड़क अमृतसर और करतारपुर से आने वालों के लिए जालंधर का मुख्य प्रवेश द्वार है, जिसकी खस्ता हालत शहर की छवि पर नकारात्मक असर डालती रही है।

इस वर्ष के आरंभ में नगर निगम चुनावों के दौरान डिप्टी कमिश्नर और निगम कमिश्नर ने इस इलाके का दौरा कर स्थिति की गंभीरता को समझा। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर के साथ बैठक कर ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट की योजना को अंतिम रूप दिया गया। प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा उद्देश्य ग्रीन बेल्ट से अवैध कब्जों को हटाना और इस क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। आसपास की औद्योगिक इकाइयों को भी यहां की गंदगी और जंगल जैसे हालात के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब शहरवासियों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कब्जा हटाने की प्रक्रिया कब शुरू होगी और प्रोजेक्ट अपने निर्धारित समय में पूरा होकर किस तरह शहर की तस्वीर बदलेगा। मेयर ने बताया कि इस प्रोजैक्ट से न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि नागरिकों को एक स्वच्छ, हराभरा और आधुनिक वातावरण भी मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!