Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Dec, 2025 12:16 AM

पैसे कमाने की लालच में शराब तस्कर शराब में मिलावट कर उसे ज़हरीली बना देते हैं। ज़हरीली शराब पीने से लोगों की मौतें होती हैं, मामला सुर्खियों में आता है, नेता बयान देते हैं और पुलिस घटना के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर देती है।
जालंधर (शौरी) : पैसे कमाने की लालच में शराब तस्कर शराब में मिलावट कर उसे ज़हरीली बना देते हैं। ज़हरीली शराब पीने से लोगों की मौतें होती हैं, मामला सुर्खियों में आता है, नेता बयान देते हैं और पुलिस घटना के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर देती है। ऐसा ही कुछ महीनों पहले अमृतसर में हुआ था, जब मिलावटी शराब पीने से लगभग 21 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
ज़रूरत इस बात की है कि समय रहते पुलिस शराब तस्करों पर कार्रवाई करे ताकि लोगों की जानें बच सकें। अब बात करें बस्ती क्षेत्र की, तो यहाँ भी हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार बस्ती इलाके में पड़ने वाले जनक रोड के आसपास इन दिनों एक शराब तस्कर काफी सक्रिय है। इस बदनाम तस्कर को शायद ही थाना नंबर 5, CIA स्टाफ या फिर दूसरे थानों की पुलिस न जानती हो। उसके खिलाफ शराब तस्करी और कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन फिर भी उसे कानून का कोई डर नहीं है। शराब के ठेके पर जितनी बिक्री नहीं होती, उससे कहीं ज्यादा यह तस्कर रोज़ाना अवैध शराब बेचता है। ठेके से सस्ती शराब देने के कारण दूसरे क्षेत्रों के लोग भी उसके पास शराब लेने पहुंचते हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उत्तरी हलके का एक व्यक्ति इस तस्कर से शराब की बोतल खरीदकर ले गया। शराब पीने के बाद वह बीमार हो गया और कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई। बदनामी के डर से परिवार ने चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
असल में, पैसे कमाने के चक्कर में यह शराब तस्कर बोतलें खोलकर उनमें नशीले कैप्सूल मिलाकर शराब को जहरीला बनाता है। भगवान न करे, आने वाले दिनों में जो लोग इस तस्कर से मिलावटी शराब लेकर पीते हैं, उनकी भी जान न चली जाए।अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले दिनों में पुलिस कब इस तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजती है, क्योंकि अब तक तो वह पुलिस की गिरफ्त से बचता आ रहा है।