Edited By VANSH Sharma,Updated: 05 Aug, 2025 11:36 PM

परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
जालंधर: जालंधर के अरमान अस्पताल में करीब डेढ़ महीने पहले इलाज के दौरान एक महिला मरीज सोनम मुलतानी की मौत हो गई। मृतक महिला के परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी जान गई। परिवार पिछले 42 दिनों से इंसाफ की मांग कर रहा है। उन्होंने कई बार धरना-प्रदर्शन भी किए, लेकिन अभी तक इस मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है।
परिवार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को कार्रवाई करनी थी, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब परिवार ने पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान से इंसाफ की मांग की है।
पीड़ित परिवार को यह भी जानकारी मिली है कि अस्पताल के डॉक्टर इलाज के बाद वीजा लगवाकर विदेश चले गए हैं। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि उनका वीजा महिला की मौत से पहले का था। लेकिन परिवार अब डॉक्टर के हवाई टिकट की जांच की मांग कर रहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके। परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here