Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Nov, 2024 05:32 PM
शहर में पेड़ों की कटाई के मामले में एन.जी.टी. ने सख्त एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि पी.एंड.टी. कालोनी में बिना किसी परमिशन के काटे गए 13 हरे भरे पेड़ों को लेकर एक शिकायत एन.जी.टी. विभाग के पास पहुंची है, जिसके बाद एन.जी.टी. ने तुरन्त हरकत में...
जालंधर : शहर में पेड़ों की कटाई के मामले में एन.जी.टी. ने सख्त एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि पी.एंड.टी. कालोनी में बिना किसी परमिशन के काटे गए 13 हरे भरे पेड़ों को लेकर एक शिकायत एन.जी.टी. विभाग के पास पहुंची है, जिसके बाद एन.जी.टी. ने तुरन्त हरकत में आते हुए डी.जी.पी, पुलिस कमिश्नरह, चीफ सैक्रेटरी पंजाब, जंगलात विभाग, जंगलात विभाग के अफसर, निगम कमिश्नर, डी.सी. जालंधर और मास्टर तारा सिंह नगर के अज्ञात लोगों को नोटिस जारी किया है।
जानकारी अनुसार तेजस्वी मिन्हास द्वारा एन.जी.टी. को की शिकायत में कहा गया है कि दो अक्तूबर को पी.एंड टी. कालोनी में बिना किसी परमिशन के मशीन के जरिए 13 हरे भरे पेड़ों को काट दिया गया और पूछने पर कोई जवाब भी नहीं दिया गया। जिसके बाद उन्होंने संबंधित थाने में इस संबंधी शिकायत दी। लेकिन पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत एन.जी.टी. को की। जिसके बाद एन.जी.टी. ने हरकत में आते हुए तुरन्त उक्त विभागों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं थाना बारादरी के एस.एच.ओ. का कहना है कि उन्होंने मौके पर आकर कार्रवाई कर दी थी और इस संबंध में जंगलात विभाग को सूचित कर दिया गया था।