Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Oct, 2024 05:55 PM
हाईवे जाम के चलते जालंधर से लुधियाना की तरफ जाने वाले वाहन चालकों परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
जालंधर : हाईवे जाम के चलते जालंधर से लुधियाना की तरफ जाने वाले वाहन चालकों परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। क्योंकि बताया जा रहा है कि किसानों ने अब फगवाड़ा के बाद जालंधर-लुधियाना की तरफ जाने वाला पूरा हाईवे ब्लाक कर दिया हैं, जिसके चलते वाहन चालक लगातार ट्रैफिक में फंसे हुए हैं तथा वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई वाहन चालक सुबह से ही ट्रैफिक में फंसे हुए हैं तथा अपने गंतव्यों की तरफ जाने के इंतजार में हैं।
बता दें कि मंडियों में धान की सरकारी खरीद न होने और लिफ्टिंग की समस्या को लेकर किसानों ने आज सुबह पहले फिल्लौर में हाईवे पर जाम लगा दिया गया। लेकिन अब खबर यह मिल रही है कि किसानों ने जालंधर-लुधियाना की तरफ जाने वाला जी.टी. रोड पूरा ही ब्लाक कर दिया है। किसान नेताओं का कहना है कि सरकारें उन्हें जानबूझकर परेशान कर रही है। किसान मंडियों में धान लेकर बैठे हैं। उक्त नेताओं ने कहा कि अगर किसानों का मामला जल्द हल न किया तो किसान अनिश्चित समय के लिए हाईवे जाम करेंगे। यह भी बताया कि इस मामले संबंधी डी.सी. जालंधर और अन्य उच्च अधिकारियों से मीटिंग कर चुके हैं पर उनकी कोई भी बात नहीं मानी गई।