Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jun, 2024 11:06 PM
थाना बस्ती बावा खेल के अन्तर्गत पड़ते राज नगर में मानसिक रूप से परेशान एक 18 वर्षीय युवक सागर ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जालंधर : थाना बस्ती बावा खेल के अन्तर्गत पड़ते राज नगर में मानसिक रूप से परेशान एक 18 वर्षीय युवक सागर ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें शनिवार को सूचना मिली थी कि राज नगर में एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। मौके पर पहुंचे तो परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच की गई तो पता चला कि उसकी एक साल पहले शादी हुई थी। उनके माता-पिता राजनगर में ही अलग मकान में रहते थे। वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि मृतक के पिता राम बहादुर ने बताया कि उनका बेटा काफी समय से डिप्रैशन में था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने पिता के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।