Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 May, 2025 10:22 PM

भारत-पाक में चल रहे तनाव के बीच बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन बावजूद इसके जम्मू कश्मीर में हालात में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा।
जम्मू (अजय) : भारत-पाक में चल रहे तनाव के बीच बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन बावजूद इसके जम्मू कश्मीर में हालात में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा।
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से फिर से जोरदार फायरिंग की गई है, जिसका भारतीय सेना द्वारा करारा जवाब दिया जा रहा है। वहीं आसमान में ड्रोन लगातार देखे गए हैं, हालांकि कुछ ड्रोन को भारतीय सेना द्वारा मार गिराए जाने की भी सूचना है। वहीं सूचना मिल रही है कि तनावपूर्ण माहौल को देखते माता वैष्णो देवी ट्रैक पर भी लाइट बंद कर दी गई है, जबकि कटरा में कोई ब्लैकआऊट नहीं किया गया है।