Edited By Urmila,Updated: 25 Nov, 2024 12:22 PM
बाजारों में सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि गरीब व आम लोग सब्जियां खरीदने में असमर्थ हैं।
पंजाब डेस्क : बाजारों में सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि गरीब व आम लोग सब्जियां खरीदने में असमर्थ हैं। महंगाई ने जहां पहले से ही लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं वहीं पिछले काफी समय से सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं।
फिलहाल बाजार में फूलगोभी 60 रुपये प्रति किलो, टमाटर 60 रुपये प्रति किलो, घीया कद्दू 40 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 100 रुपये प्रति किलो, खीरा 50 रुपये प्रति किलो, मूली 20 रुपये प्रति किलो, करेला 50 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 60 रुपये प्रति किलो, अदरक 100 रुपये प्रति किलो, गाजर 60 रुपए प्रति किलो, पालक 50 रुपये प्रति किलो, बैंगन 50 रुपए प्रति किलो, नींबू 120 रुपये किलो, मशरूम 200, लहसुन 400 रुपये किलो, प्याज 50 रुपये किलो, आलू 40 रुपये किलो आदि बिक रहे हैं।
क्या कहना है लोगों का?
इस संबंध में जब कुछ स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि सब्जियों के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है, उससे रसोई के खर्च पर काफी असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि पहले से ही लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं और ऊपर से सब्जियों के दाम बढ़ने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गयी हैं। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बाजार में सब्जियों के दाम काफी ऊंचे हैं, जिससे लोगों को मुश्किलें पेश आ रही हैं। उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है और बाजार में मंदी छाई है और बहुत कम लोग सब्जियां खरीद रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here