Edited By Radhika Salwan,Updated: 11 Aug, 2024 02:50 PM
भारत की हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर आज रविवार को जालंधर पहुंची है।
पंजाब डेस्क: भारत की हॉकी टीम के खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर आज रविवार को जालंधर पहुंची है। खिलाड़ियों के आदर में रोड-शो निकाला गया है और जालंधर बीएसएफ चौक में भव्य स्वागतभव्य किया गया। खिलाड़ी मनदीप, मनप्रीत, सुखजीत और हार्दिक जालंधर पहुंचे हैं। यहां आने से पहले टीम अमृतसर एयरपोर्ट पर आई थी, जहां उनका ढोल ताशों से स्वागत किया गया था।
जानकारी के अनुसार टीम के स्वागत के लिए शहरवासी बारिश की चिंता किए बिना भारी संख्या पहुंचे। बता दें कि टीम के स्वागत के लिए मंत्री कुलदीप धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ भी आए।खिलाड़ी मीठापुर में पहुंचकर गुरुद्वारे में नतमस्तक होंगे। भारतीय हॉकी टीम में 10 खिलाड़ी पंजाब से ही हैं, जिनके परिवार वाले उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे और यह पल काफी भावनपूर्ण थे।