Edited By Urmila,Updated: 14 Aug, 2024 01:39 PM
पंजाब के जवानों द्वारा 15 अगस्त को मुख्य रखते हुए सरहदी क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों के साथ मिलकर सरहदी क्षेत्र के अंदर तिरंगे के साथ पैदल मार्च किया गया।
दीनानगर, (हरजिंदर सिंह गोराया) : सरहदी क्षेत्र अंदर बीओपी आदिया के कंपनी कमांडर मनोज सिंह छिलवाल, सहायक कमांडेंट और इंस्पेक्टर आजाद खान और 58 बटालियन सीएसयू, माधोपुर पंजाब के जवानों द्वारा 15 अगस्त को मुख्य रखते हुए सरहदी क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों के साथ मिलकर सरहदी क्षेत्र के अंदर तिरंगे के साथ पैदल मार्च किया गया।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले आयोजित किए गए अलग-अलग प्रोग्रामों की लड़ी में इस प्रोग्राम दौरान तिरंगे की महत्ता को उजागर करने और सैनिक को जोड़ने की मुहिम के चलते सरहदी चौकी के जवानों व स्कूली बच्चों ने तिरंगे झंडे लेकर एक विशाल तिरंगा पैदाल मार्च निकाला गया। अलग-अलग जगहों पर होता ये रूट गांव आदीयां में समाप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने तालियां मारकर भारत माता की जय, 'देश की रक्षा कर हम करेगा हम करेंगे' के नारे लगाए और बच्चों और सैनिकों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके बड़ी गिनती में बी.एस.एफ. के जवान हाजिर थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here