Edited By Urmila,Updated: 28 Jul, 2024 04:45 PM
पुलिस स्टेशन बहरामपुर के अंतर्गत आने वाले इलाके में दिन-ब-दिन चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
बहरामपुर/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पुलिस स्टेशन बहरामपुर के अंतर्गत आने वाले इलाके में दिन-ब-दिन चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जहां लोगों में चोरों का डर का माहौल है, वहीं बहरामपुर पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने में नाकाम है जिसके कारण चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, जिसका ताजा उदाहरण एक किसान है जो सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी करके खेतों में काम कर रहा था, तभी चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चुराने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए कृष्ण सिंह पुत्र राम सिंह ने बताया कि उसका भाई रणजीत सिंह खेतों में काम कर रहा था।
वह अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बहरामपुर से गुरदासपुर रोड पर खेत के किनारे पर लॉक करके खेतों में काम करने चला गया। थोड़ी देर बाद उसने देखा कि मोटरसाइकिल सड़क के किनारे नहीं था। उन्होंने इस संबंधी थाना बहरामपुर में शिकायत दर्ज करवा दी है। इलाका निवासियों ने अपना नाम गुप्त रखते हुए बताया कि इलाके में नशे की लाहनत दिन प्रतिदिन बढ़ने के कारण पहले भी नशेड़ियों द्वारा कई स्थानों पर डकैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन सख्ती से शिकंजा कसे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here