Edited By Vatika,Updated: 19 Jul, 2024 10:49 AM

लुधियाना के लोगों के लिए जरूरी सूचना जारी हुई है।
पंजाब डेस्कः लुधियाना के लोगों के लिए जरूरी सूचना जारी हुई है। कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना ने ट्वीट करके लोगों को सूचित किया है कि 19 जुलाई से 25 जुलाई तक रेलवे फाटन नजदीक इश्मीत चौक लुधियाना की रिपेटर का काम होना है। जिस संबंधित लुधियाना वासियों को इस पब्लिक नोटिस के जरिए अपनी-अपनी मंजिल की तरफ जाने के लिए रास्ते डायवर्ट किए है, तांकि जो जाम की स्थिति से बचा जा सके और अपनी मंजिल पर समय सिर पहुंचा जा सके।
1) जिन राहगीरों ने इश्मीत चौक से होते हुए हीरो बेकरी चौक की तरफ जाना है, वह व्यक्ति अपनी मंजिल की तरफ जाने के लिए कृष्णा मंदिर साइड से होते हुए अंडर-पास पखोवाल नहर पुल के जरिए होते हुए अपनी मंजिल की तरफ जा सकते है।
2) जिन राहगीरों ने हीरो बैकरी चौक से माडल टाऊन मार्कीट की तरफ जाना है तो वह राहगीर नए बने अंडर पास के जरिए होते हुए पखोवाल नहर पुल पर होते हुए अपनी मंजिल की तरफ जा सकते है।
3) जिन राहगीरों/ व्यक्तियों ने हीरो बेकरी चौक से माडल ग्राम की तरफ जाना होगा वह रास्ता खुला रहेगा।