Edited By Tania pathak,Updated: 22 Jul, 2021 01:20 PM

राज्य में किसान मजदूर कर्ज की मार नीचे खुदकशियां करने के लिए मजबूर हैं, ऐसा ही देखने को मिला मानसा जिले के गांव भंमे कलां में, जहां ऐसी ही विधवा परमजीत कौर है, जिस के पति ने...
मानसा (संदीप मित्तल): राज्य में किसान मजदूर कर्ज की मार नीचे खुदकशियां करने के लिए मजबूर हैं, ऐसा ही देखने को मिला मानसा जिले के गांव भंमे कलां में, जहां ऐसी ही विधवा परमजीत कौर है, जिस के पति ने वर्ष 2015 में खुदकुशी कर ली व उस के बाद 13 वर्षीय बच्चे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई।
आज घर में 2 बेटियों के साथ खुद परमजीत कौर मुश्किल के साथ दिन कटी कर रही है और बेटियों की पढ़ाई का भी फिकर उसको खा रहा है। पीड़िता विधवा परमजीत कौर ने सरकार से मांग की कि उनका कर्ज माफ किया जाए या फिर बच्चों की पढ़ाई का प्रबंध किया जाए।