Edited By Tania pathak,Updated: 24 Jul, 2021 04:48 PM

गांव बंडाला मंजकी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आई है। आज यहां सुबह एक नवजन्मे बच्चे की पतीले में फेंकी हुई लाश बरामद हुई। इस मामले के सामने आते ही सभी गांव में हड़कंप...
गोराया (मुनीश बावा): गांव बंडाला मंजकी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आई है। आज यहां सुबह एक नवजन्मे बच्चे की पतीले में फेंकी हुई लाश बरामद हुई। इस मामले के सामने आते ही सभी गांव में हड़कंप मच गया और पंचायत सदस्यों समेत बड़ी संख्या में गांव वासी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि नवजन्मे बच्चे की लाश पतीले में डाल कर छप्पड़ किनारे फेंकी हुई थी, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को गांव वासियों की मौजूदगी में बर्तन में से बाहर निकाला और लाश को कब्ज़े में ले लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए ए.ऐस.आई. अवतार लाल ने बताया कि उनको गांव के सरपंच की तरफ से नवजन्मे बच्चे की लाश मिलने बारे सूचना मिली थी। उन्होंने जब मौके पर आकर देखा तो छप्पड़ के किनारे एक बर्तन में बच्चे की लाश फेंकी हुई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।