Edited By Urmila,Updated: 13 Aug, 2025 02:58 PM

रैनक बाजार में आज एक छोटी सी बात को लेकर उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया जब सामान वापिस करने आई महिला और दुकानदार के बाहर लगे फड़ीवाले के बीच बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि पूरा मार्केट माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जालंधर : रैनक बाजार में आज एक छोटी सी बात को लेकर उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया जब सामान वापिस करने आई महिला और दुकानदार के बाहर लगे फड़ीवाले के बीच बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि पूरा मार्केट माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि महिला अपने पायजामे को बदलवाने के लिए दुकान पर आई थी, लेकिन इसी मामूली बात पर दुकानदार और महिला के बीच विवाद हुआ।
विवाद के दौरान फड़ीवाले विक्रेता ने महिला ग्राहक को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे महिला भड़क गई और जोरदार हंगामा करने लगी। यह देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना 4 की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई।
थाने में फड़ीवाले ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए महिला से माफी मांगी, जिससे मामला शांत हुआ। इस पूरे माहौल दौरान बाजार में ट्रैफिक जाम हो गया। महिला के साथ आए युवकों को फड़ीवाले ने मारने की धमकी देने का आरोप भी लगा। पुलिस की मौजूदगी में महिला और फड़ीवाले के बीच वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए। बाद में फड़ीवाले की माफी और पुलिस की समझाइश के बाद विवाद खत्म हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here