पंजाब के किस डैम में अभी कितना है पानी? जानिए ताजा हालात

Edited By Kamini,Updated: 09 Sep, 2025 04:08 PM

how much water is there in which dam of punjab right now

पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ की मार के बाद अब हालात धीरे-धीरे सुधरने लगे हैं। राज्य के सभी डैमों में पानी का स्तर पहले की तुलना में थोड़ा कम हुआ है।

पंजाब डेस्क : पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ की मार के बाद अब हालात धीरे-धीरे सुधरने लगे हैं। राज्य के सभी डैमों में पानी का स्तर पहले की तुलना में थोड़ा कम हुआ है। इसके साथ ही नदियों में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा भी घटाई गई है, जिससे स्थिति काबू में आने लगी है।

पौंग डैम :

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह 6 बजे पौंग डैम में पानी का स्तर 1390.50 फीट दर्ज किया गया। यहां 35,151 क्यूसेक पानी आ रहा था, जबकि 61,600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। 

भाखड़ा डैम :

इसी तरह भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1677.10 फीट रहा। यहां 57,058 क्यूसेक पानी आया और 62,699 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

घग्गर दरिया : 

घग्गर के खनौरी हेडवर्क्स पर बुर्जी संख्या आरडी 460 पर घग्गर का पानी 14450 क्यूसेक 750.6 पर बह रहा है, जो खतरे के निशान 748 को पार कर गया है। हालांकि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार घग्गर नदी का जलस्तर एक इंच कम बताया जा रहा है, लेकिन लोगों द्वारा लगाए गए संकेतों के अनुसार अभी पानी कम होना शुरू नहीं हुआ है।

हरीके हेडवर्क्स :

हरीके हेडवर्क्स में तालाब का जलस्तर 687.15 फीट दर्ज किया गया। यहां 2,53,927 क्यूसेक पानी आ रहा था और 2,36,956 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। यहां से फिरोजपुर फीडर में 5013, राजस्थान फीडर में 11,791 और मखू नहर में 150 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

हुसैनीवाला :

हुसैनीवाला हेडवर्क्स पर 2,41,364 क्यूसेक पानी आ रहा था और लगभग इतनी ही मात्रा (2,40,780 क्यूसेक) आगे छोड़ी जा रही थी। यहां से सतलुज का पानी पाकिस्तान की ओर छोड़ा गया। वहीं गंडा सिंह हेड पर 2,50,327 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया।

रणजीत सागर :

रणजीत सागर डैम में जलस्तर 524.372 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 527 मीटर है। यहां से पहले के मुकाबले कम पानी छोड़ा जा रहा है, हालांकि स्पिलवे गेट अभी भी खुला हुआ है और 6,133 क्यूसेक पानी रावी नदी में छोड़ा जा रहा है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!