Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Dec, 2025 05:08 PM

पंजाब के होशियारपुर हाजीपुर में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब अर्बन उपमंडल राजीव जसवाल तथा जे.ई. इंद्रजीत ने बताया कि 11 दिसम्बर को 66 केवी सब-स्टेशन नसराला पर जरूरी मुरम्मत के कारण बिजली सप्लाई प्रातः...
होशियारपुर/ हाजीपुर (राकेश, जोशी) : पंजाब के होशियारपुर हाजीपुर में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब अर्बन उपमंडल राजीव जसवाल तथा जे.ई. इंद्रजीत ने बताया कि 11 दिसम्बर को 66 केवी सब-स्टेशन नसराला पर जरूरी मुरम्मत के कारण बिजली सप्लाई प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। जिसके चलते सभी 11 के.वी. फीडर बंद रहेंगे। इस कारण 11 के.वी. होशियारपुर रोड, 11 के.वी. जालंधर रोड फीडर, 11 के.वी. बालाजी फीडर, 11 के.वी. आनंद फीडर, 11 के.वी. कक्कड़ कंपलेक्स फीडर, 11 के.वी. रोटावेटर फीडर, 11 के.वी. टांडा रोड फीडर तथा 11 के.वी. प्यालां फीडर के अधीन आते सभी इंडस्ट्रियल फीडर नसराला, चक्क गुजरां, हैदरोवाल, डगाना कलां, सिंगड़ीवाला वाला में आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
इसी तरह सहायक कार्यकारी इंजीनियर उपमंडल हाजीपुर रूप लाल ने कहा है कि 11 दिसम्बर को 66 के.वी. सब-स्टेशन हाजीपुर से चलने वाले 11 के.वी. फीडर पनखूह की जरूरी रिपेयर के कारण बिजली बंद रहेगी। जिसके चलते गांव पनखूह, बिगोवाल, कसरावां, ढेसियां, सुधारियां, अर्थेयाल तथा सहरकोवाल की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।