Punjab में अगले 24 घंटे भारी, इन 4 जिलों को जारी हुआ Alert

Edited By Kamini,Updated: 09 Jul, 2025 12:44 PM

heavy rain alert with thunder in punjab

पंजाब में अगले 24 घंटे काफी अहम है। मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों को अलर्ट भी जारी कर दिया है।

पंजाब डेस्क : पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, मौसम विभाग की ओर से आज कई स्थानों पर गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसी के साथ पंजाब में अगले 24 घंटे काफी अहम है। मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों को अलर्ट भी जारी कर दिया है। 

हिमाचल में बाढ़ की चेतावनी का असर पंजाब में देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने पंजाब के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर शामिल हैं। 

इन जिलों में भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं गुरदासपुर, जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, पटियाला और संगरूर में गरज और बिजली करने की संभावना है। इसके साथ ही गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, नवांशहर, रूपनगर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली जिलों में बारिश की संभावना है।  

मौसम विभाग के अनुसार, 10 जुलाई को पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर जिलों में बिजली की गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लोगों को कल ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि भारी बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!