Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Aug, 2024 11:47 PM
पास के गांव बालद कलां की एक विधवा के निजी बैंक के बचत खाते से अज्ञात हैकरों द्वारा अलग-अलग दिनों में 6 लाख 42 हजार रुपए की नकदी उड़ा लेने का समाचार प्राप्त हुआ। इस संबंध में खाताधारक विधवा की बेटी ने जिला पुलिस प्रमुख को लिखित शिकायत देकर ठगों के...
भवानीगढ़ (कांसल) : पास के गांव बालद कलां की एक विधवा के निजी बैंक के बचत खाते से अज्ञात हैकरों द्वारा अलग-अलग दिनों में 6 लाख 42 हजार रुपए की नकदी उड़ा लेने का समाचार प्राप्त हुआ। इस संबंध में खाताधारक विधवा की बेटी ने जिला पुलिस प्रमुख को लिखित शिकायत देकर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाताधारक विधवा करमजीत कौर पत्नी स्व. राम सिंह निवासी गांव बालद कलां की लड़की दीपिंदर कौर ने बताया कि उसकी मां का एक निजी बैंक की भवानीगढ़ शाखा में बचत खाता है और उसके खाते में 8 लाख 93 हजार रुपए के करीब राशि जमा थी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2024 की शाम उनके मोबाइल फोन पर तीन मैसेज आए, जिसमें उनकी मां के खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन के तहत 1 लाख 42 हजार रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर होने की जानकारी थी। लेकिन यह रकम उनके द्वारा किसी के खाते में ट्रांसफर नहीं की गई। जिसके चलते जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो रही है तो उन्होंने तुरंत बैंक की एक महिला अधिकारी के फोन नंबर पर फोन कर इस घटना की जानकारी दी और अपने खाते को फ्रीज करने का अनुरोध किया। जहां उक्त महिला अधिकारी ने उन्हें सलाह दी कि हम आपके खाते में बची रकम को एफडी कर देंगे। जिससे आपकी बची हुई रकम सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि अगले दिन वह बैंक शाखा गए और अधिकारियों से उनका खाता फ्रीज करने का अनुरोध किया, लेकिन बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके खाते में शेष बची 7 लाख रुपये की राशि की एफडी कर दी गई है और अब आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है। जिसके बाद वह जिला पुलिस प्रमुख संगरूर से इस घटना की शिकायत करने के बाद अपने घर वापस लौट आए।
लेकिन गत एक अगस्त की रात को उनके पैरों के नीचे से उस समय जमीन खिसक गई जब रात के करीब सवा आठ बजे उसके मोबाइल फोन पर दोबारा मैसेज आया कि उसकी मां के खाते से किसी ने बैंक की एफडी तोड़ कर बैंक खाते में सेंध लगाकर 5 लाख रुपये की रकम महाराष्ट्र के एक बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है। इस तरह उनके खाते से बड़ी रकम की धोखाधड़ी के संबंध में उनके द्वारा एक और लिखित शिकायत जिला पुलिस प्रमुख संगरूर को दी गई और इसकी जानकारी बैंक शाखा के अधिकारियों को भी दी गई। दीपिंदर कौर ने बेहद दुखी और भरे मन से बताया कि उनके पिता की मौत के कारण उनके सिर से पहले ही पिता का साया उठ चुका है और अब उनकी मां भी बीमारी के कारण बिस्तर पर पड़ी हैं। इसलिए उन्होंने जिला पुलिस प्रमुख से मांग की है कि उनसे लाखों रुपये की ठगी करने वाले इन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके पैसे वापस दिलवाए जाएं।
निजी बैंक के मैनेजर राजीव सिंगला से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस में बैंक की कोई गलती नहीं है और फिर भी उक्त महिला के साथ हुई धोखाधड़ी की इस घटना में महिला को न्याय दिलाने और पैसे वापस दिलाने के लिए बैंक द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने अपने बैंक की स्पेशल सेल को इस संबंध में शिकायत की है और महाराष्ट्र में बैंक की संबंधित शाखा को भी ई-मेल के जरिए शिकायत भेजी गई है, और उक्त बैंक शाखा से इस खाते को फ्रीज करने की अनुरोध किया गया। बैंक प्रबंधक ने बताया कि परिवार के किसी सदस्य द्वारा ही अपने मोबाइल फोन से बैंक खाते की जानकारी किसी से साझा करने के कारण ठगी की यह घटना घटी है जिसके तहत हाईकरो ने उक्त महिला का मोबाइल फोन हैक कर नेट बैंकिंग सिस्टम के जरिए उसके खाते से एफडी तोड़ कर यह रकम अपने एक खाते में ट्रांसफर कर ली है।