Edited By Kalash,Updated: 02 Apr, 2025 02:10 PM
शहर का प्रतिष्ठित जालंधर जिमखाना क्लब, जो कभी अपने सदस्यों को रियायती दरों पर सुविधाएं देने के लिए जाना जाता था
जालंधर (खुराना): शहर का प्रतिष्ठित जालंधर जिमखाना क्लब, जो कभी अपने सदस्यों को रियायती दरों पर सुविधाएं देने के लिए जाना जाता था, अब समय के साथ साथ एक व्यावसायिक रूप लेता नजर आ रहा है। आज क्लब की एग्जीक्यूटिव कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक क्लब प्रधान और डिविजनल कमिश्नर अरुण सेखडी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल, वाइस प्रैजीडैंट अमित कुकरेजा, सैक्रेटरी संदीप बहल, ज्वाइंट सैक्रेटरी अनु माटा, कोषाध्यक्ष सौरभ खुल्लर सहित एग्जीक्यूटिव कमेटी के अन्य सदस्य प्रो. विपन झांजी, नितिन बहल, महिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह गोल्डी, शालिनी कालरा, विन्नी शर्मा धवन, अतुल तलवार, जगजीत सिंह कम्बोज, सीए राजीव बंसल और शालिन जोशी उपस्थित रहे।
इस बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया कि अब क्लब के प्रत्येक सदस्य को 2950 रुपए डिवैलपमैंट चार्ज देना होगा (इसमें 18 प्रतिशत जी.एस.टी. भी शामिल है)। देखा जाए तो क्लब के कुल 4300 सदस्य यदि यह चार्ज जमा करवाते हैं, तो क्लब को एक झटके में करीब 1.25 करोड़ रुपये प्राप्त हो जाएंगे। इसके अलावा, क्लब द्वारा दी जाने वाली विभिन्न फैसिलिटीज के दाम भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया। चाहे यह कदम क्लब के विकास और आधुनिकीकरण के लिए उठाया गया है, लेकिन सदस्यों पर बढ़ते वित्तीय बोझ को लेकर कुछ चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। जिमखाना क्लब का यह नया कमर्शियल दृष्टिकोण भविष्य में इसके सदस्यों और मैनेजमेंट के बीच संतुलन को कैसे प्रभावित करेगा, यह देखना बाकी है।
क्लब की सभी सुविधाओं के दामों में भी भारी बढ़ौतरी
जालंधर जिमखाना क्लब की एग्जीक्यूटिव कमेटी की आज हुई बैठक में क्लब की सभी सुविधाओं के दामों में काफी बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। बैठक में पारित निर्णय के तहत जिम, सौना स्टीम और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं के शुल्क तो दोगुने कर दिए गए हैं। भंगडा और जुम्बा क्लास पर 590 रुपए प्रतिमाह का नया चार्ज लगा दिया गया है जबकि यह क्लास पहले फ्री लगा करती थी। नई दरों के अनुसार, अब क्लब के सदस्यों को हेल्थ जिम और स्विमिंग पूल सुविधा का उपयोग करने के लिए 1180 रुपए प्रतिमाह देने होंगे, जबकि पहले इसके लिए केवल 590 रुपये लिए जाते थे। सौना और स्टीम का आनंद लेने वालों को भी अब 1180 रुपये चुकाने होंगे, जो पहले 590 रुपये में उपलब्ध था।
इसके अलावा, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, योगा क्लास और टेबल टेनिस जैसी सुविधाओं के लिए पहले प्रति माह 472 रुपए वसूले जाते थे, लेकिन अब इनके दाम बढ़ाकर 708 रुपए प्रतिमाह कर दिए गए हैं। मसाज की सुविधा, जो पहले 354 रुपये में मिलती थी, अब 708 रुपए में उपलब्ध होगी। बिलियर्ड्स खेलने के लिए पहले 1062 रुपए प्रतिमाह लगते थे, लेकिन अब इसके लिए 1416 रुपए देने होंगे। कार्ड खेलने वालों पर भी शुल्क बढ़ाया गया है, पहले उन्हें 380 रुपए प्रतिमाह देने पड़ते थे, लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर 470 रुपए कर दी गई है। यह बढ़ौतरी क्लब के रखरखाव और उन्नति के लिए जरूरी बताई जा रही है, लेकिन सदस्यों के बीच इसकी वजह से कुछ असंतोष भी देखने को मिल सकता है। ये नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। सोशल मीडिया में तो इस बढ़ौतरी का विरोध अभी से शुरू हो गया है।
क्लब में एक करोड़ की लागत से बनेगा स्पोर्ट्स हब, काफी कुछ रेनोवेट होगा
जालंधर जिमखाना क्लब की एग्जीक्यूटिव में लिया गया एक अन्य बड़ा फैसला क्लब परिसर में एक आधुनिक स्पोर्ट्स हब बनाने का है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 1 करोड़ रुपए होगी। यह स्पोर्ट्स हब उस स्थान पर बनेगा, जहां वर्तमान में लॉन टेनिस के चार ग्राउंड मौजूद हैं। इन ग्राउंड्स को तोड़कर पूरी जगह को समतल किया जाएगा और फिर तीन लॉन टेनिस ग्राउंड्स, एक बॉक्स क्रिकेट मैदान, पिकलबॉल कोर्ट इत्यादि का निर्माण किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि एक सब-कमेटी बनाई जाएगी, जो स्पोर्ट्स हब पर आने वाले खर्च का अनुमान तैयार करेगी और उसे मंजूरी के लिए प्रस्तुत करेगी। इसके अलावा क्लब के गैस्ट रूम्स, कार्ड रूम वाले स्थान पर बने बैंक्वेट हॉल और रूफ टॉप रेस्टोरेंट की पूरी तरह से रिनोवेशन का प्रस्ताव भी पास किया गया। इन सभी कार्यों के लिए सब-कमेटी बनाकर खर्च का अनुमान तैयार करने और उसे मंजूरी दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
स्विमिंग पूल को फिलहाल रिपेयर करने का फैसला लिया गया, लेकिन सीजन खत्म होने के बाद ऑल-वेदर पूल बनाने का प्रस्ताव पेश करने को कहा गया है। साथ ही, क्लब में 26 अप्रैल से 3 मई तक जी.पी.एल. टूर्नामैंट और बैसाखी के अवसर पर 12 अप्रैल, शनिवार को एक बड़ा आयोजन करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। क्लब की ज्वाइंट सैक्रेटरी अनु माटा ने सुझाव दिया कि बच्चों के लिए एक लिटिल जिम बनाया जाए और किड्स जोन में नए गेम्ज जोड़े जाएं। पता चला है कि बैठक में नितिन बहल, विन्नी शर्मा जैसे कुछ सदस्यों ने क्लब की सुविधाओं के बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध जताया, लेकिन उनके विरोध को दरकिनार कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here