Edited By Urmila,Updated: 06 Aug, 2025 11:49 AM

पावरकॉम कार्यालय आदमपुर की जर्जर हालत के कारण कार्यालय के कर्मचारी मौत के साए में काम कर रहे हैं, उनके साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
आदमपुर (रणदीप): पावरकॉम कार्यालय आदमपुर की जर्जर हालत के कारण कार्यालय के कर्मचारी मौत के साए में काम कर रहे हैं, उनके साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गांव खुर्दपुर में स्थित पावरकॉम कार्यालय आदमपुर पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है, लेकिन किसी भी सरकारी या कार्यालय से जुड़े उच्च अधिकारियों ने इस कार्यालय की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
गौरतलब है कि पावरकॉम कार्यालय में आसपास के गांवों और शहरों से लोग रोजाना अपना काम करवाने के लिए आते हैं। कार्यालय के अंदर जिन कमरों में कर्मचारी बैठकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, उनकी हालत बेहद खराब है। कमरों की लैंटर वाली छतों में बड़ी-बड़ी दरारें हैं और कई जगहों पर छतों से सीमैंट उखड़ गया है और खिड़कियों की हालत भी खस्ता है। इतना ही नहीं, पिछले 2-3 दिनों से हो रही बारिश के कारण छतों से बारिश का पानी टपक रहा है, जिससे कार्यालय के कर्मचारियों को काम करने में दिक्कत आ रही है।

इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि कार्यालय की खस्ता हालत के कारण पावरकॉम कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को तो हर समय जान का खतरा बना रहता है, लेकिन सरकार और पावरकॉम के उच्च अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और किसी बड़े हादसे के इंतजार में गहरी नींद सो रहे हैं।
क्या बोले इस संबंध में पावरकॉम विभाग के एक्सीअन अवतार सिंह
इस बारे में एक्सियन अवतार सिंह ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में है और सिविल विभाग को इस कार्यालय के संबंध में पत्र लिखा है। कार्यालय की समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here