Edited By Vatika,Updated: 29 Jul, 2025 04:39 PM

अगर आप भी डाक घरों में किसी काम के लिए जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है
जालंधर: अगर आप भी डाक घरों में किसी काम के लिए जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। दरअसल, शहर के डाक घरों में बीते कई दिनों से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पोस्टल ऑडर ना होने से लोग परेशान हैं। इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चाहे कोई ज़रूरी दस्तावेज़ भेजना हो या परीक्षा से संबंधित आवेदन करना हो, हर काम अटक गया है। खास बात यह है कि आज शहर के बड़े डाकघर के मुख्य द्वार को भी अंदर से बंद कर दिया गया और दरवाजों पर एक नया टाइमिंग बोर्ड चस्पा कर दिया गया है, जिस पर लिखा गया है कि सेवाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही उपलब्ध होंगी। यानि कि 2 बजे के बाद किसी को उक्त सेवा नहीं मिलेगी।
इस फैसले से लोग खासे नाराज़ हैं। डाक घरों में लंबी कतारें, गेट बंद होने के बाद बाहर खड़े लोग और सेवाओं के लिए इधर-उधर भटक रहे है। लोगों की मांग है कि डाक विभाग जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करे और इन मूलभूत सेवाओं की बहाली सुनिश्चित करे, ताकि आम जनजीवन पर असर न पड़े।