गुरप्रीत कौर मानसा ने जीता 'धी पंजाब दी' का खिताब

Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Nov, 2019 11:26 AM

gurpreet kaur mansa won the title of dhi punjab di

रजनदीप कौर सुनाम दूसरे व आयुषी कामरा तीसरे स्थान पर रही

फरीदकोट(जसबीर कौर): पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत प्रति चेतना पैदा करने के लिए नैशनल यूथ वैल्फेयर क्लब फरीदकोट संबंधी युवक सेवाएं विभाग फरीदकोट द्वारा 19वां राज्य स्तरीय सभ्याचारक मुकाबला धी पंजाब दी क्लब के सीनियर मैंबर स्व. नरिंद्र सिंह पटेल डीड राइटर की याद को समर्पित गुरु गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज फरीदकोट के शानदार ऑडीटोरियम में करवाया गया। 

इस मौके मुख्य मेहमान गुरजीत सिंह एडीशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल फरीदकोट शामिल हुए। उन्होंने प्रबंधकों को इस शानदार आयोजन की बधाई देते कहा कि कामयाबी के लिए शिक्षित व सभ्याचार की जानकारी होना जरूरी है। समागम की अध्यक्षता अजयपाल सिंह संधू जिला प्रधान कांग्रेस कमेटी फरीदकोट ने की। उन्होंने इतिहास से जुड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए महान विरासत के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया। समागम का उद्घाटन जगजीत सिंह चाहल सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं विभाग फरीदकोट ने किया। उन्होंने क्लब मैंबर को निरंतर 19 सालों से यह प्रयास करने पर बधाई दी।
PunjabKesari, Gurpreet Kaur Mansa won the title of Dhi Punjab Di
मेहमानों के तौर पर ललित मोहन गुप्ता एडवोकेट/चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट फरीदकोट, हरविन्दर सिंह संधू चेयरमैन ब्लाक समिति फरीदकोट, राजू थापर चेयरमैन संत मोहन दास शैक्षिक संस्थाएं कोटसुखिया, डा. एस.एस. बराड़ डायरैक्टर/प्रिंसीपल मेजर अजायब सिंह कॉन्वैंट स्कूल ज्युणवाला, करणवीर सिंह धालीवाल चेयरमैन दसमेश मॉडर्न सी.सै. स्कूल भाना, पुनीत इंद्र बावा चेयरमैन ग्रुप ऑफ बाबा बंदा बहादुर इंस्टीच्यूट्स, रणजीत सिंह बराड़ चेयरमैन पंचायती राज्य व विकास सैल कांग्रेस, दलजीत सिंह टुटेजा पूनेवाला, गुलाबी सिंह एम.डी. गलीम इमीग्रेशन, दलजीत सिंह ढिल्लों सीनियर कांग्रेसी नेता, गुरचरन सिंह गिल प्रधान रोज इन्क्लेव, सरबजीत सिंह बी.डी.पी.ओ. गुरुहरसाए, निर्मल सिंह इंस्पैक्टर (रिटायर्ड) को-ऑप्रेटिव विभाग, जगमोहन सिंह संधू कान्ट्रैक्टर शामिल हुए, जबकि विशेष मेहमान के तौर पर विक्रम कम्बोज वाइस चेयरमैन पंजाब यूथ विकास बोर्ड, सुभाष चंद पिंडी यूथ कांग्रेसी नेता, उपूशं जॉली बैंक मैनेजर शामिल हुए।

क्लब के प्रधान गुरचरन सिंह भंगड़ा प्रशिक्षक ने मेहमानों का स्वागत किया तथा क्लब प्राप्तियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस बार मुकाबले में पंजाबी युवतियों की रुचि को देखते हुए 4 स्थानों पर उप-चुनाव मुकाबले करवाए हैं। प्रोग्राम की शुरूआत लोक गायक सुरजीत गिल ने धार्मिक गीत पिता मिलजे कलगीधर वरगा के साथ की। बाल कलाकार नजमीत ने सोलो डांस से हाजिरी लगवाई। लोक गायक दीप गिल ने दुनिया मेले जांदी ए गीत के साथ प्रभावित किया। सुखविन्दर सारंग ने गीतों के साथ प्रोग्राम को शिखर पर पहुंचाया। सुरीले गायक सिकंदर सलीम ने करीब आधा घंटा साहित्य गीतों के साथ मनमोहक पेशकारी की। जोशीले अंदाज में गायिका जसविन्दर बराड़ ने अपने चर्चित गीतों की झड़ी लगाते खूब रंग बांधा।
PunjabKesari, Gurpreet Kaur Mansa won the title of Dhi Punjab Di
लोक गायिका जसविन्दर बराड़ ‘रूह-ए-पंजाब’ पुरस्कार से सम्मानित 
इस मौके पर भाई जसवंत सिंह बराड़ श्री मुक्तसर साहिब की याद में जगजीत सिंह चाहल सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं के परिवार द्वारा लोक गायक जसविन्दर बराड़ को रूह-ए-पंजाब पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कॉमेडी कलाकार मिंटू जट्ट उर्फ भाना भगौड़ा और जीत पैंचरां ने लोगों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट किया। वहीं सरकारी बरजिन्दरा कालेज फरीदकोट के विद्यार्थियों द्वारा लोक नाच झूमर की पेशकारी के साथ श्रोताओं के पैर थिरकने लगे। मनीष मेहता, रजनी मेहता एल.सी.आई. सलाहकार, बलतेज सिंह तेजी जोड़ा, राजेश कुमार राजू के सहयोग से दर्शकों के लिए लक्की ड्रा निकाला गया। इस दौरान स्व. नरिंद्र सिंह पटेल के परिवार, क्लब के सीनियर मैंबर पाल सिंह संधू रुपईआंवाला, नायब सिंह पुरबा को क्लब प्रति शानदार सेवाएं प्रदान करने बदले विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस दौरान 4 राऊंड्ज में धी पंजाब दी के लिए मुकाबला करवाया गया। मुकाबले में गुरप्रीत कौर मानसा ने धी पंजाब दी पुरस्कार जीता, जिसे सोने की सग्गी, प्रमाण पत्र, यादगारी चिन्ह, सोने का कोका व फुलकारी देकर सम्मानित किया गया। दूसरा स्थान सुनाम की रजनदीप कौर ने जीता, जिसे सोने का टिक्का, सोने का कोका, यादगारी चिन्ह, फुलकारी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर रहने वाली आयुषी कामरा फिरोजपुर को सोने की जुगनी, सोने का कोका, फुलकारी, यादगारी चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबले में भाग लेने वाली 15 अन्य को सोने का कोका, यादगारी चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
PunjabKesari, Gurpreet Kaur Mansa won the title of Dhi Punjab Di
कार्यक्रम की जजमैंट फिल्मी अदाकार गुरमीत साजन, प्रधान पंजाब साहित्य अकादमी चंडीगढ़/प्रिंसीपल यूनिवर्सिटी कालेज चुन्न्नी कलां डा. सरबजीत कौर सोहल, डा. जसविन्दरपाल कौर फिरोजपुर ने की। मंच संचालन की जिम्मेदारी जसबीर सिंह जस्सी, जसविन्दरपाल सिंह मिंटू, सुनीरुद्ध सिंह सनी ने निभाई। क्लब के जनरल सचिव सुनील चन्द्याणवी ने अंत में सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए गोपाल सिंह, हरमिन्दर सिंह मिन्दा, भूपिन्दरपाल सिंह, सुखपाल सिंह ढिल्लों, रणजीत सिंह घुमाण, सुखदेव सिंह गिल, मास्टर गुरमेल सिंह, हरजीत सिंह, सुनील वाटस, महीप इन्द्र सिंह खालसा सेवादार बाबा फरीद संस्थाओं ने कीमती योगदान दिया।

इस अवसर पर राजा रविन्द्र सिंह रिटायर्ड नायब तहसीलदार, नवीश छाबड़ा प्रधान रोटरी क्लब, दविन्दर सिंह पंजाब मोटर्ज प्रधान नैशनल यूथ क्लब, कुलजीत सिंह मूंगिया बाबा फरीद पब्लिक स्कूल, हरपाल सिंह पाली प्रधान बाबा फरीद बास्केटबाल क्लब, गुरसेवक सिंह नीला सरपंच नानकसर, राजिन्दर दास रिंकू प्रधान बाबा श्री चंद वैल्फेयर सोसायटी, अध्यापक नेता प्रेम चावला प्रमुख तौर पर उपस्थित थे।
PunjabKesari, Gurpreet Kaur Mansa won the title of Dhi Punjab Di

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!