सरकार ने बैंकों द्वारा किसानों को ऋण देने पर पाबंदियां लगाई

Edited By Vaneet,Updated: 17 Aug, 2019 02:27 PM

government bans banks to give loans to farmers

बैकों द्वारा किसानों को कर्ज देने पर अब पंजाब सरकार ने कुछ पाबंदि...

जालंधर(नरेन्द्र मोहन): बैकों द्वारा किसानों को कर्ज देने पर अब पंजाब सरकार ने कुछ पाबंदियां लगा दी है। पंजाब सरकार ने बैकों को निर्देश जारी करके कहा है कि बैंक किसानों की भूमि को देखकर ही उन्हें फसल कर्ज दें। अभी तक किसान अपनी भूमि के एक हिस्से की जमाबंदी देकर एक ही भूमि पर कई-कई बैंकों से ऋण लेते आ रहे थे, जिसके चलते एक-एक किसान कर्ज के अनावश्यक बोझ तले दब गया था और ऋण वापिस अदा करने में अक्षम हो चुका है। बैंकों के आग्राह पर पंजाब सरकार ने राजस्व विभाग को भी किसानों को उनकी भूमि के एक हिस्से की बजाये सिर्फ पूरी जमाबंदी ही जारी करने को कहा है। सरकार ने बैंकों की सुविधा के लिए राजस्व विभाग के रिकार्ड को भी तेजी से डिजीटल करने के लिए कहा है, ताकि बैंक डिजीटल रिकार्ड देखकर ही किसानों को कर्ज दे सकें।

PunjabKesari

धड़ाधड़ ऋण लेने में जहां किसानों में भी दौड़ रही, वहीं बैंकों के अधिकारियों ने भी अपने लक्ष्य पूरे करने व कहीं भ्रष्टाचार की डुबकी लगाने के मकसद से किसानों को कर्ज दिया। पंजाब सरकार ने बैंकों से गहरी नाराजगी प्रकट की थी कि बैंकों ने एक-एक किसान को उसकी जरूरत और क्षमता से कई-कई गुणा अधिक ऋण दे रखा है, उसी का खामिआजा पंजाब भी और बैंकों के साथ-साथ किसान भुगत रहे हैं। किसानों के सिर कर्ज लगातार बढ़ रहा है और 30 जून, 2019 तक कर्ज की यह राशि 76201 करोड़ थी और डिफाल्टर राशि बढक़र 8631 करोड़ रूपए हो गई थी। वर्ष 2017 तक डिफाल्टर राशि 4236 करोड़ रूपए थी, जो पंजाब सरकार की कर्ज माफी योजना के बाद से घटने की जगह बढ़ती चली गई। सरकार की कर्ज माफी योजना के दौरान ही बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाए डाटा से यह खुलासा हुआ कि एक-एक किसान को एक ही भूमि पर कई-कई बैंकों ने कर्ज दे रखा था। साफ तौर पर इसमें बैंकों की संदिगध भूमिका भी शामिल थी। तब पंजाब सरकार ने बैंकों को इस बात के लिए लताड़ा। सरकार ने बैंकों को कहा कि बैंक किसानों को उनकी क्षमता से ज्यादा कर्ज देना बंद कर दे।

PunjabKesari

पंजाब के सहकारिता विभाग ने इस मामले में राज्य के सभी बैंकों को बाकायदा सरकूलर जारी कर दिया गया। अपने धन की सुरक्षा के लिए बैंकों ने कर्जदार किसानों से खाली चैक भी ले रखे थे, वें भी बैंकों से वापिस ले लिए गए। बैंकों द्वारा पंजाब सरकार द्वारा दिए आश्वासन में इसकी पुष्टि की है कि राज्य में सभी बैंकों ने किसानों से सिक्यूरिटी के रूप में लिए खाली चैक वापिस दे दिए है। यह सरकार की हिदायतों का ही परिणाम है कि गत एक वर्ष में किसानों को कर्ज देने में कुल 6 प्रतिशत की गिरावट आई है और अस्वीकार किये गए किसानों के ऋण आवेदनों में यह कर्ज ली जाने वाली राशि 4276 करोड़ रूपए थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!