Edited By Kamini,Updated: 13 Mar, 2025 04:19 PM

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट की अहम बुलाई, जिसमे कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट की अहम बुलाई, जिसमे कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है। इस दौरान जहां बजट की तारीखों का ऐलान किया गया वहीं पंजाब के छात्रों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। मीटिंग में आज स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस संबंधी जानकारी वित्त मंत्री हरपाल चीम ने मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता करके दी है।
मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि पंजाब में 40 हुनर स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इससे पंजाब के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी। मंत्री ने कहा कि 32 करोड़ रुपए की लागत 40 स्कूल स्थापित किए जाएंगे, इसमें वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग, बीमा, डिजिटल डिजाइन एवं विकास, सौंदर्य एवं वेलनेस व स्थास्थ्य सेवाएं की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए अंग्रेजी पढ़ाने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ 2 साल के समझौते को भी मंजूरी दे गई है। आपको बता दें कि आज की इस कैबिनेट मीटिंग में पंजाब के बजट सेशन की तारीखों का ऐलान भी हो गया है। बजट सेशन 21 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा और आम बजट 26 तारीख को पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here