Edited By Vatika,Updated: 29 Nov, 2024 09:04 AM
पंजाब के लोगों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है।
फतेहगढ़ साहिब: पंजाब के लोगों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। लुधियाना में बना हलवारा एयरपोर्ट जल्द ही चालू होने के लिए तैयार है। इस संबंध में लोकसभा क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब से सांसद डॉ. अमर सिंह ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा।
केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगले 3 महीने के भीतर हवाई अड्डे को चालू कर दिया जाएगा। सांसद डॉ. अमर सिंह ने कहा कि 2018 में वह खुद पंजाब और दिल्ली सरकार से इस एयरपोर्ट के लिए मंजूरी लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि इस हवाईअड्डे का निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक विमानों की आवाजाही शुरू नहीं हुई है।
इसी मकसद से उन्होंने चौथी बार केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की है। संसद डॉ. अमर सिंह ने कहा कि इस हवाई अड्डे के खुलने से फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना के साथ-साथ पूरे पंजाब के लोगों को परिवहन की बड़ी सुविधा मिलेगी।