Dera Beas जाने वाली संगत को Railway का तोहफा, चलने जा रही यह स्पैशल Train

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 May, 2025 06:14 PM

good news a special train is going to run between these stations

पंजाब में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु अमृतसर-सहरसा-अमृतसर के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करने जा रहा है।

पंजाब डैस्क  : पंजाब में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु अमृतसर-सहरसा-अमृतसर के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करने जा रहा है। 

परमदीप सिंह सैनी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे फिरोजपुर ने बताया कि 04618/04617 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04618 अमृतसर से सहरसा के लिए दिनांक 12.05.2025 से 08.07.2025 के बीच प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को चलेगी। यह समर स्पेशल रेलगाड़ी 04618 अमृतसर से रात्रि 20.10 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 03.00 बजे सहरसा पहुँचेगी। वापसी दिशा में, समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04617 सहरसा से अमृतसर के लिए दिनांक 14.05.2025 से 10.07.2025 के बीच प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को चलेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी 04617 सहरसा से सुबह 05.00 चलकर अगले दिन दोपहर 14.00 बजे अमृतसर पहुँचेगी। मार्ग में यह समर स्पेशल रेलगाड़ी ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कलां, सरहिन्द, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गौंडा, गौरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया तथा मानसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Related Story

IPL
Mumbai Indians

155/8

20.0

Gujarat Titans

5/0

0.3

Gujarat Titans need 151 runs to win from 19.3 overs

RR 7.75
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!