Edited By Vatika,Updated: 13 Mar, 2023 03:31 PM

विभाग की तरफ से इसकी जांच की जा रही है।
अमृतसर:( नीरज): अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 86लाख का सोना जब्त किया गया है। हैरानी की बात है कि पकड़ा गया चात्री इतना शातिर था कि वह शराब की बोतलों में सोने को छिपाकर लाया था।
जानकारी के अनुसार शारदा से आने वाले 1 यात्री ने शराब की बोतलों में सोने को छुपाया हुआ था और कस्टम विभाग को चकमा देने का प्रयास कर रहा था लेकिन विभाग ने पुख्ता सूचना के आधार पर यात्री को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल विभाग द्वारा व्यक्ति से पूछताछ जारी है कि उक्त सोना किसको देना था और किसने मंगवाया था। विभाग की तरफ से इसकी जांच की जा रही है।