GNDU के Students के लिए अहम खबर, University ने तब्दील किए Exam Center

Edited By Vatika,Updated: 31 May, 2023 11:19 AM

gndu changed the center of annual and semester examinations

अब ये परीक्षाएं उक्त संस्थानों में पूर्व निर्धारित तिथि व समय के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

अमृतसर: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा 31 मई से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के अंत तक होने वाली सभी वार्षिक और सैमेस्टर (थ्योरी) परीक्षाओं के केंद्र बदल दिए गए हैं। अब ये परीक्षाएं उक्त संस्थानों में पूर्व निर्धारित तिथि व समय के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

प्राध्यापक प्रभारी परीक्षक प्रो. पलविंदर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र नंबर अमृतसर 1, 2, 9, 71, 78 और चौगावां-1 की परीक्षा महाराजा रणजीत सिंह भवन भवन, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर अमृतसर 24 और 28 की परीक्षा स्वरूप रानी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन, अमृतसर में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर अमृतसर 11, 13, 14, 15 व चविंडा देवी की परीक्षा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज वेरका में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर अमृतसर 6, 8 और 17 की परीक्षा लेक्चर थिएटर बिल्डिंग, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर अमृतसर 23, 74, 76, 79, 98 और सतलानी साहिब की परीक्षा फार्मास्यूटिकल साइंसेज डिपार्टमैंट बिल्डिंग, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर मेहता चौक-1, रईया-1, मत्तेवाल, जंडियाला गुरु-1, 2 व ढिल्लवां-1 परीक्षाएं सठियाला-1, श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज, सठियाला में होंगी। उन्होने बताया कि परीक्षा केंद्र नंबर बटाला 1, 2, 4, 9, 11, 12, 15, कादियां-1, धारीवाल-1, 2, गुरदासपुर 1, 10 और 15 की परीक्षाओं का आयोजन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी रीजनल कैंपस, गुरदासपुर में होगा।

परीक्षा केंद्र नंबर दीनानगर-1, 2, 4, 5 व बहादुरपुर की परीक्षा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज, नरोट जयमल सिंह, वाया तारागढ़ में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर पठानकोट 1, 2, 6, 17 और बधानी की परीक्षा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज पठानकोट में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर पठानकोट 4 व 8 की परीक्षा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज सुजानपुर में होगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह परीक्षा केंद्र संख्या घुमान, बटाला 6 व 7 नंबर सेंटरों की परीक्षाएं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज किशनकोट में होंगी। परीक्षा केंद्र नंबर पुराना शाला 2, निक्के घुम्मन, बलवंडा 1, झंडा लुबाना, गहलाड़ी और तुगलवाला की परीक्षाएं सरकारी कालेज गुरदासपुर में होंगी। परीक्षा केंद्र नंबर सरहाली 1 और 3 की परीक्षाएं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज पट्टी में होंगी। परीक्षा केंद्र नंबर बीर साहिब और अलगो कोठी की परीक्षा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज चुंग में होगी।

परीक्षा केंद्र संख्या खडूर साहिब, तरनतारन 1,3,4,6,9 व चोहला साहिब की परीक्षा गुरु अर्जुन देव सरकारी महाविद्यालय तरनतारन में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर बाबा संग ढेसिया, फगवाड़ा 1, 3, 4, 7, 8, 9 व लुधियाना 1 की परीक्षा गुर नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज फिल्लौर 2 में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर जालंधर 13,14,15, 17, 28,45, 49 और ड्रोली कलां की परीक्षा गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज, लाडोवाली रोड, जालंधर में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर जालंधर 1, 2, 32, 19, 20, 21, 46 और 27 गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी रीजनल कैंपस, लधेवाली, जालंधर में होंगे। परीक्षा केंद्र नंबर जालंधर 8, 29 व 30 की परीक्षा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर राजकीय सह शिक्षा महाविद्यालय बूटा मंडी जालंधर में होगी।

डॉ पलविंदर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र नंबर जालंधर 6, 10, 11, 52, जालंधर कैंट 3, करतारपुर और करतारपुर 1 की परीक्षा सरकारी बीएड कालेज जालंधर में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर कपूरथला 1, 10, बेगोवाल, नडाला और कला संघ की परीक्षाएं नवाब जस्सा सिंह अहलूवालिया राजकीय महाविद्यालय कपूरथला में होंगी। परीक्षा केंद्र क्रमांक सुल्तानपुर लोधी 1 व 2 की परीक्षा बाबे नानकी यूनिवर्सिटी कॉलेज (गर्ल्स) फत्तू ढींगा में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर बंगा 1, 3, 4, नवां शहर 1, 3, 5, 6 व जडला की परीक्षा अमरदीप सिंह शेरगिल मेमोरियल कॉलेज मुकंदपुर में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर नकोदर 1, धंडोवाल और शाहपुर 1 की परीक्षा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज नकोदर में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर नकोदर 3 व 5 की परीक्षा राजकीय महाविद्यालय शाहकोट में होगी। परीक्षा केंद्र नंबर नूर महल और डुमेली की परीक्षा गुरु गोबिंद सिंह यूनिवर्सिटी कॉलेज जंडियाला (जालंधर) में होगी। परीक्षा की तिथि व समय पहले की तरह ही रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!