पंजाब से विदेश जाने वाले लड़कियां हो जाएं Alert, भावुक कर देगी इस बेटी की कहानी

Edited By Vatika,Updated: 29 Oct, 2025 01:15 PM

girls who go abroad from punjab become alert

‘एक दिन मुझे तब तक मारा गया जब तक डंडा टूट नहीं गया।’

सुल्तानपुर लोधी (धीर): खाड़ी देशों में पंजाबी लड़कियों के साथ हो रहा शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मोगा जिले की रहने वाली एक लड़की, जो हाल ही में इराक की नर्क जैसी जिंदगी काटकर वापस लौटी है, ने अपनी दिल दहला देने वाली कहानी सुनाई। निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी पहुंचकर उसने राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल का धन्यवाद किया, जिनके प्रयासों से वह सुरक्षित अपने परिवार के पास लौट सकी। पीड़िता ने बताया कि जगराओं के एक ट्रैवल एजैंट ने गांवों में झूठे वादे कर गरीब घरों की लड़कियों को विदेश भेजने का जाल फैला रखा है।

PunjabKesari

‘अच्छी नौकरी’ के सपने दिखाकर इन लड़कियों को इराक भेजा जाता है। पीड़िता के अनुसार, वहां अभी भी 20 से 25 पंजाबी लड़कियां फंसी हुई है। वह 8 जनवरी 2024 को इराक के लिए रवाना हुई थी। पहले उसे दुबई ले जाया गया और वहां से इराक भेज दिया गया। ट्रैवल एजैंट ने वादा किया था कि उसे सिलाई का काम मिलेगा, हफ़्ते में छुट्टी होगी और परिवार से बात करने के लिए मोबाइल की सुविधा होगी — लेकिन वहां पहुंचने के बाद सच्चाई बिल्कुल उल्ट निकली। उसे घरेलू नौकरानी बनाकर काम करने पर मजबूर किया गया। घर के मालिक ने उससे जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया और सबूत के तौर पर वीडियो बनाई, तो ट्रैवल एजैंट और उसकी पत्नी के कहने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। ‘एक दिन मुझे तब तक मारा गया जब तक डंडा टूट नहीं गया।’ इस ज़ुल्म और हिंसा ने उसका मानसिक संतुलन बिगाड़ दिया, जिसके चलते वह महीनों तक डिप्रैशन में रही।

आख़िरकार, उसने 10 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया के जरिए राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से संपर्क किया। संत सीचेवाल ने तुरंत कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप वह 28 सितंबर को सुरक्षित पंजाब वापस लौट आई। वापसी के बाद भी वह पूरे महीने सदमे में रही। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि यह बेटी साहस की मिसाल है, जिसने अपने अधिकारों के लिए खुद लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि विदेशों में फंसी अन्य लड़कियों को भी हिम्मत दिखानी चाहिए और अपनी आवाज उठानी चाहिए। यह जाल ग्रामीण क्षेत्रों में खतरनाक रूप से फैल चुका है और गरीब परिवारों की बेटियों को नरक की ओर धकेल रहा है। संत सीचेवाल ने सरकार से अपील की कि विदेशी रोजगार के नाम पर चल रहे ऐसे ट्रैवल रैकेट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि अब तक जितनी भी लड़कियां वापस आई है, सभी ने बताया है कि वहां अभी और भी लड़कियां फंसी हुई हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रैकेट किस स्तर पर सक्रिय है, जिस पर अब रोक लगाना बेहद जरूरी है। ‘यह मसला सिर्फ़ एक लड़की का नहीं है, बल्कि उन तमाम भारतीय बेटियों का है जो ऐसे एजेंटों के झूठे सपनों के जाल में फंसाकर खाड़ी देशों में अत्याचार झेल रही हैं।’

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!