Punjab : करवा लो टंकियां फुल्ल!......, इस दिन बंद रहेंगे पैट्रोल पंप

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Aug, 2024 05:36 PM

get your lights on full petrol pumps will remain closed on this day

लुधियाना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से लुधियाना जिले से संबंधित सभी 408 पेट्रोल पंप रविवार सुबह 6 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया गया है।

लुधियाना (खुराना) : लुधियाना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से लुधियाना जिले से संबंधित सभी 408 पेट्रोल पंप रविवार सुबह 6 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया गया है। जानकारी अनुसार लुधियाना जिले से संबंधित सभी शहरी क्षेत्रों सहित जगराओं, रायकोट मुल्लापुर, सुधार, खन्ना, दोराहा , समराला आदि इलाकों में पड़ते सभी 408 पेट्रोल पंप रविवार की सुबह 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण तौर पर बंद रहेंगे। इस दौरान प्रत्येक पेट्रोल पंप पर सिर्फ एक कर्मचारी तैनात रहेगा जो कि आपातकालीन स्थिति में पेट्रोल एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, सैनिक वाहनों सहित प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों में तेल भरने की सेवाएं प्रदान करेगा। 

इस संबंधी जानकारी देते एसोसिएशन के प्रधान रणजीत सिंह गांधी ने दो टूक लफ्जों में कहा कि जब तक तेल कंपनियों और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोलियम कारोबारियों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए उचित कदम उठाने सहित डीलर भाईचारे को पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर मिलने वाली कमीशन राशि में बढ़ौतरी नहीं की जाती, तब तक पेट्रोलियम कारोबारियों द्वारा छेड़ा गया संघर्ष लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा पिछले करीब 8 वर्षों से केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम डीलरों को पैट्रोल और डीजल की बिक्री पर दी जाने वाली कमीशन राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि इन 8 वर्षों के दौरान बेलगाम हुई महंगाई ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिसके कारण पेट्रोल पंप डीलरों की लागत सहित अन्य सभी खर्चें 2 गुना तक बढ़ गए हैं। ऐसे में तेल कंपनियों में केंद्र सरकार की बेरुखी का खामियाजा भुगत रहे पेट्रोलियम कारोबारियों ने पैट्रोल पंपों के खर्चे कम करने के लिए 18 अगस्त से प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की नीति अपनाई गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!