Edited By Vatika,Updated: 03 Mar, 2023 04:40 PM

वहीं आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
लुधियाना (राज): सी.आई.ए. 2 ने नाकाबंदी के दौरान अलग-अलग इलाकों से गैंगस्टर पुनित बैंस के 2 साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजय कुमार उर्फ अज्जु जिसके कब्जे से दो 32 बोर की पिस्टल, 2 मैग्जीन, 32 कारतूस बरामद हुए है।
आरोपी के खिलाफ पहले भी अलग-अलग मामलों में 2 अपराधिक मामले दर्ज है जबकि दूसरा आरोपी साहिल कुमार उर्फ टिल्लु है, उसके कब्जे से 30 बोर का देसी रिवाल्वर, एक कारतूस बरामद किया है। साहिल के खिलाफ लुधियाना शहर में लूट, डकेती, हत्या प्रयास सहित आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है। वहीं आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।