Edited By Vatika,Updated: 03 Sep, 2024 03:59 PM
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के राइट हैंड कन्नू गुज्जर तथा पुलिस के बीच मुठभेड़ होने
जालंधरः गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के राइट हैंड कन्नू गुज्जर तथा पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है। जालंधर के 66 फीट रोड पर हैमिल्टन टॉवर के पास कन्नू गुज्जर ने गोली चलाई तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से कन्नू गुज्जर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने कन्नू गुज्जर को अभी कुछ देर पहले गिरफ्तार किया था। तथा हथियारों की बरामदगी के लिए हैमिल्टन टावर के पास एक खेत में ले जाया गया। जानकारी के अनुसार कन्नू गुज्जर ने खेत के पास एक कमरे में छिपाकर रखे हथियार को निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर तुरंत एक्शन में सी.आई.ए. स्टाफ ने मोर्चा संभाला तथा क्रास फायरिंग में कन्न गुज्जर घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से कुछ हथियार बरामद किए है।
पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बताया कि बरामद हथियारों में 8 पिस्तौल, 55 जिंदा राउंड और 8 कारतूस शामिल हैं। कन्नू गुज्जर के खिलाफ पहले से ही जघन्य अपराध की 8 एफआईआर दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी से इस गिरोह से गिरफ्तार किए गए कुल 10 सहयोगी और 16 हथियार हो गए हैं। यह गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के लिए एक बड़ा झटका है और जालंधर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हम आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।"