Edited By Kalash,Updated: 11 Mar, 2023 06:00 PM

कुख्यात गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा को कड़े पुलिस प्रबंधों में फगवाड़ा की अदालत में पेश किया गया
फगवाड़ा (जलोटा): वर्ष 2017 में होशियारपुर रोड पर मोहल्ला धर्मकोट के पास लूटी गई आई-20 कार के आरोप में बठिंडा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा को कड़े पुलिस प्रबंधों में फगवाड़ा की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान अदालत परिसर के आस-पास का पूरा इलाका पुलिस छावनी बना रहा और एस.पी. फगवाड़ा मुख्तिया राय, डी.एस.पी. फगवाड़ा जसप्रीत सिंह, एस.एच.ओ. थाना सिटी अमनदीप सिंह नाहर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की देख-रेख में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही।
थाना सिटी के एस.एच.ओ. अमनदीप सिंह नाहर ने बताया कि अदालत ने आरोपी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं। साल 2017 में फगवाड़ा पुलिस थाना सिटी के इलाके में आते मोहल्ला धर्मकोट के पास होशियारपुर रोड पर अज्ञात लुटेरों द्वारा लूटी गई होशियापुर निवासी की आई-20 कार का उपयोग हत्या करने में किया गया था। जब कार को लूटा गया था तब उक्त गैंग के 4 गैंगस्टर जिनकी पहचान दिलप्रीत रोपड़, हरिन्द्र हिन्दा उर्फ आकाश निवासी खंडूर साहिब, जीता तलवंडी संघेड़ा शाहकोट और इसी गैंग का जस्सी काहलवां के रूप में हुई थी। गैंगस्टरों ने उक्त लूटी गई आई-20 कार का इस्तेमाल जिला रोपड़ के नूरपुरबेदी कस्बे में एक पहलवान देसराज सिंह की उसकी पत्नी व पुत्र के सामने हत्या करते हुए की थी।
सनद रहे कि पंजाब में सक्रिय दिलप्रीत जीता गैंग में 5 से 8 के करीब गैंगस्टर शामिल हैं। उक्त गैंग द्वारा पंजाब सहित आस-पास के राज्यों में करीब आधा दर्जन हत्याओं को अंजाम देने के अतिरिक्त दर्जनों अन्य संगीन आपराधिक वारदातों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। बता दें कि आरोपी दिलप्रीत बाबा ने ही मशहूर पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर भी जानलेवा हमला किया था।
आरोपी को पुलिस पर हमला कर रिहा करवा ले गए थे साथी गैंगस्टर
गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह वह नामी गैंगस्टर रहा है जिसे कुछ समय पहले फगवाड़ा के करीबी कस्बे बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर से उसके 6 साथी तब पुलिस पार्टी पर हमला कर रिहा करवा ले गए थे जब उसे रोपड़ जेल से होशियारपुर सैंट्रल जेल पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा बंदोबस्त में शिफ्ट किया जा रहा था। तब पुलिस के साथ गैंगस्टरों द्वारा की हुई तीखी झड़प के दौरान आरोपी गैंगस्टर पुलिस के हथियार और घटनास्थल पर ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग करते डीवीआर को भी ले गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here