Edited By Urmila,Updated: 14 Sep, 2024 02:05 PM
बस्तियात इलाके में एक युवती का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में पीड़िता जोकि सिविल अस्पताल उपचाराधीन है।
जालंधर : बस्तियात इलाके में एक युवती का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में पीड़िता जोकि सिविल अस्पताल उपचाराधीन है, उसका हालचाल जानने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार की सदस्य देलीना कोंडअप सिविल अस्पताल पहुंची और पीड़ित युवती व उसके परिवार वालों के साथ मुलाकात की है।
उन्होंने पुलिस कमिश्नर समेत सभी सीनियर पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध मे जानकारी जुटाई। उन्होंने सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से भी मुलाकात कर मैडीकल ट्रीटमेंट की जानकारी ली। देलीना ने सर्किट हाऊस में भाजपा महिला मोर्चा की टीम एवं स्टूडैंट्स संघर्ष मोर्चा समेत दलित समाज के नौजवान नेताओं से भी मुलाकात की है।
इस घटना पर देलिना ने बताया कि लड़की की हालत दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है, जोकि जल्द स्वस्थ होकर अपने घर चले जाएगी। इस घटना पर देलिना ने कहा कि पीड़ित युवती के सैंपल टैस्ट की रिपोर्ट लैबोरेटरी से आनी बाकी है, जिसके बाद ही किसी निर्णय तक पहुंचा जा सकेगा, परंतु मौजूदा हालात को देख कर लग रहा है कि सबसे पहले युवती को इलाज की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल के डॉक्टर सतर्क होकर पीड़िता का उपचार कर रहे हैं, अगर इस मामले में किसी भी प्रकार से इलाज एवं जांच की आगे चलकर जरूरत पड़ी तो उस पर आयोग स्थिति को देख कर निर्णय लेगा।
इस दौरान सर्किट हाऊस मे मिलने वालो में भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, पंजाब भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राकेश भगत बॉबी, सोनू हंस, जिला प्रधान शमा चौहान, शालू, सीमा रानी, पूर्व पार्षद राधिका पाठक, पल्लवी वर्मा, किरण भगत, निश्चल, स्टूडेंट संघर्ष मोर्चा के नवदीप दकोहा, दीपक बाली, बरी कलेर, मुकल भगत, अनिल हंस, अमित भगत, बाबा रवींद्र गिरी आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी तरफ थाना भार्गव कैप की पुलिस का कहना है कि पुलिस द्वारा काबू आरोपी बलविंदर पुत्र अमरजीत राम निवासी रामामंडी पुलिस रिमांड पर है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here