Punjab : गैंगस्टर के नाम पर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Jul, 2024 05:32 PM

gang demanding ransom in the name of gangster exposed

पंजाब में गैंगस्टर के नाम पर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

कपूरथला : पंजाब में गैंगस्टर के नाम पर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। बताया जा रहा है कि कपूरथला की सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने गैंगस्टर सत्ता नौशहरिया के नाम पर फिरौती मांगने वाले 3 बदमाशों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलविंद्र सिंह निवासी लोहियां खास, जोबनजीत सिंह निवासी गांव धारड़ जंडियाला गुरु तथा हरजिंद्र सिंह निवासी शाहकोट के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ें-Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतों में भारी उछाल, लोगों में मची हाहाकर

इस संबंधी जानकारी देते डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी लोगों को फोन पर धमकियां देकर उनसे फिरौती मांग करते  और उनके घरों पर फायरिंग कर उन्हें धमकाते थे। कुछ समय पहले उक्त बदमाशों ने टैलीकाम मालिक को धमकी भरी काल कर 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी तथा एक अन्य मामले में घर पर फायरिंग की गई थी। पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ समय से इलाके में लोगों से फिरौती मांगने के बहुत ज्यादा मामले सामने आए थे, जिनकी जांच पड़ताल के बाद 6 बदमाशों को नामजद किया गया था, जिनमें से 3 बदमाशों को काबू कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 

यह भी पढ़ें-नहर में नहाते समय सरपंच सहित डूबे 4 व्यक्ति, नहीं थम रहे परिवार के आंसू

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!